अंतिम में आयुष की परफॉर्मेंस देखकर शॉक हूं : सलमान खान
राज एक्सप्रेस। लगभग दो सालों के बाद सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जो कि मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान खान एक सरदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमने सलमान खान से चिट चैट की। पेश हैं हमारी चिट चैट के प्रमुख अंश।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताएं ?
फिल्म में मेरे किरदार का नाम राजवीर सिंह है जो कि ज्यादा बोलता नहीं है और ज्यादा चिल्लाकर भी बात नहीं करता। फिल्म में मेरा जो किरदार है वो काफी करेक्ट है और काफी स्ट्रॉन्ग भी है। यदि उसे किसी व्यक्ति की बलि भी देनी पड़े, तो जो उचित होगा वो वहीं करेगा। मुझे इस किरदार की यही बात बहुत ज्यादा पसंद आई। ओरिजिनल मराठी फिल्म में मेरे किरदार का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन अंतिम में मेरे किरदार को डेवलप किया गया है।
यह मराठी फिल्म की रीमेक है, फिल्म में कितने चेंजेस किए गए हैं ?
हमने ओरिजनल फिल्म से सिर्फ उस फिल्म का प्लॉट लिया है। उस प्लॉट को ध्यान में रखकर हमने एक नई फिल्म बनाई है। मैं एक राइटर का बेटा हूं और मैं किसी भी फिल्म के प्लॉट को सबसे पहले देखता हूं। इस फिल्म में मेरा किरदार अलग है और मुझे उम्मीद है कि फैंस को मेरा यह किरदार जरूर पसंद आएगा। आप हमारी फिल्म की तुलना ओरिजनल फिल्म से नहीं कर सकते क्योंकि वो एक छोटे बजट की फिल्म थी लेकिन हमने एक बहुत बड़ी फिल्म बनाई है।
फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर के बारे में क्या कहेंगे ?
सच कहूं तो मैं महेश से ईर्ष्या करता हूं। वो एक्टिंग करता है, डायरेक्शन करता है, फोटोग्राफी करता है, पेंटिंग करता है, होस्टिंग करता है और अच्छा खाना भी बना लेता है। शायद ही ऐसा कुछ हो जो महेश न कर पाता हो। इसके अलावा मैं उसे एक फाइटर भी बोलूंगा क्योंकि उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को भी अब मात दे दिया है।
आयुष शर्मा को लेकर क्या कहेंगे ?
आयुष ने इस फिल्म में बहुत बढ़िया काम किया है। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वो अब मेरी फैमिली का हिस्सा है। जब लोग फिल्म देखेंगे तो उन्हें खुद अहसास होगा कि आयुष ने अपने किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की है। मैं खुद इस फिल्म में उसकी परफॉर्मेंस देखकर शॉक हूं। इसके अलावा बस यही कहूंगा कि आयुष एक पढ़ा-लिखा लड़का है और काफी तहजीब से लोगों से बातें करता है।
अंतिम क्या दो हीरो वाली फिल्म है ?
कुछ लोग बोल रहे हैं कि अंतिम मेरी फिल्म है और कुछ लोग बोल रहे हैं कि ये आयुष की फिल्म है। मैं यह कहना चाहूंगा कि फिल्म में आयुष हैं, लेकिन 'पिक्चर पाजी की ही है'। यह एक ऐसी फिल्म है जहां कोई हीरो बनना चाहता है और कोई पहले से ही हीरो है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।