द रेलवे मैन की दुनिया को लेकर शिव रवैल ने की बात

वाईआरएफ द्वारा लॉन्च की गई सीरीज के निर्देशक शिव रवैल बताते हैं कि कैसे उस रात की कोई इमेज या फुटेज नहीं है, जब भोपाल में घातक गैस लीक हुई थी और कई लोग मारे गए थे।
द रेलवे मैन की दुनिया को लेकर शिव रवैल ने की बात
द रेलवे मैन की दुनिया को लेकर शिव रवैल ने की बातRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • सीरीज में दर्शाई गई हर चीज को फिर से बनाना और फिर से कल्पना करना पड़ा।

  • 18 नवंबर को प्रीमियर हुई थी द रेलवे मैन।

  • 4-भाग वाली मिनी-सीरीज़ लगभग तीन महीनों से वैश्विक चार्ट में शीर्ष पर है।

राज एक्सप्रेस। नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की टेंटपोल सीरीज़, द रेलवे मैन, वीरता, आशा और मानवता की एक रोमांचक कहानी है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत हिट हुई है। 18 नवंबर को प्रीमियर हुई 4-भाग वाली मिनी-सीरीज़ लगभग तीन महीनों से वैश्विक चार्ट में शीर्ष पर है।

वाईआरएफ द्वारा लॉन्च की गई सीरीज के निर्देशक शिव रवैल बताते हैं कि कैसे उस रात की कोई इमेज या फुटेज नहीं है, जब भोपाल में घातक गैस लीक हुई थी और कई लोग मारे गए थे। उनका कहना है कि लोगों को यह दिखाने के लिए कि भोपाल में रहने वाले लोगों के लिए यह त्रासदी कितनी भयावह थी, सीरीज में दर्शाई गई हर चीज को फिर से बनाना और फिर से कल्पना करना पड़ा।

शिव कहते हैं, “जब हम रिसर्च कर रहे थे तो हमें एहसास हुआ कि रात की कोई इमेज या फुटेज नहीं है। इसलिए, हर चीज़ को हमें फिर से बनाना पड़ा। सबसे पहले, हमने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी, जो 130-140 पेज की थी। तब हम ऐसे थे जैसे अगर हमें एक फीचर फिल्म बनानी है, तो हमें बहुत सारे तत्वों को हटाना होगा।"

वह आगे कहते हैं, “तभी आदि सर (आदित्य चोपड़ा), आयुष गुप्ता (लेखक) और मैंने खुद को उन चीजों को खोते हुए पाया जो हमें वास्तव में पसंद थीं। तभी आदि सर ने सुझाव दिया कि हम इसे एक शो के रूप में क्यों न करें।"

सच्ची कहानियों से प्रेरित, इस मनोरंजक सीरीज में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान, जूही चावला और मंदिरा बेदी सहित कई शानदार कलाकार शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com