अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से टूट चुकीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) टूट गई थी, अब उनकी जिंदगी धीरे-धीरे ट्रैक पर आने लगी है। उन्होंने खुद को धीरे-धीरे संभालना शुरू कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज काफी खुश नजर आ रही हैं।
सामने आया वीडियो:
दरअसल, शहनाज गिल हाल ही में अपने एक दोस्त की सगाई पार्टी में पहुंची थी, जहां से उनके डांस और एन्जॉय करते हुए एक वीडियो ने इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। शहनाज को इस दौरान ब्लैक शिमर ड्रेस में देखा जा सकता है। उन्हें मुस्कुराते और फिर से एन्जॉय करते देख उनके फैंस भी काफी खुश हैं। वीडियो में वह दोस्तों के साथ 'झिंगाट' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि, शहनाज गिल 26 दिसंबर 2021 को फिल्म प्रोड्यूसर और सेलिब्रिटी मैनेजर कौशल जोशी की सगाई में शिरकत की। कौशल जोशी ने बीती रात अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व आर्टिस्ट मैनेजर हीना के साथ सगाई की थी। उनकी सगाई सेरेमनी में शहनाज के अलावा एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (अरबाज खान की गर्लफ्रेंड), मोनालिसा, कश्मीरा शाह समेत कई सितारों ने शिरकत की।
वायरल हुई तस्वीरें:
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री शहनाज गिल की कुछ फोटोज भी जमकर वायरल हो रही है। सामने आईं इन तस्वीरों में शहनाज डीप नेक ब्लैक कलर का ड्रेस पहन रखा है। इसके साथ ही उन्होंने बाल बांदा हुआ है और ब्लैक सैंडल और न्यूड मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है। उनकी अदाएं फैंस को काफी पसंद आ रही है। कुछ फैंस यूं ही खुश रहने की दुआ भी कर रहे हैं।
यूजर ने किए ऐसे कमेंट:
शहनाज गिल की फोटोज देखने के बाद यूजर खूब रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "मेरी गुड़िया रानी...आप ऐसे ही खुश और मुस्कुराते रहो।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत रोना आ रहा है, यह देखकर कि, आपके चेहरे पर खुशी नहीं है। अगर सिद्धार्थ यहां होता तो कभी दुखी नहीं रहने देता आपको।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "शहनाज की मासूमियत और अच्छाई देख काफी खुशी होती है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।