माइथोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं शरवरी
माइथोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं शरवरीRaj Express

माइथोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं शरवरी

मेरा मानना है कि पौराणिक कथाओं में महिलाओं को उस युग में हमेशा स्त्री लेकिन भयंकर रूप में प्रस्तुत किया गया और मैं एक ऐसा ही किरदार निभाना चाहती हूं।
Published on

राज एक्सप्रेस। द फॉरगोटेन आर्मी और बंटी और बबली 2 में अपनी परफॉर्मेंस से चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस शरवरी को माइथोलॉजिकल बुक्स पढ़ना पसंद है, उन्होंने भागवत गीता के अलावा महाभारत और रामायण के कई अनुवाद और व्याख्याएं भी पढ़ी हैं।

माइथोलॉजी के प्रति अपने लगाव के बारे में बताते हुए शरवरी कहती हैं, "मैं भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़ी कहानियां सुनते और पढ़ते हुए बड़ी हुई हूं। मैं हर साल अपने भाई के साथ राम लीला देखने जाया करती थी। मेरे पिता रोज रात को 20 मिनट तक महाभारत का एक प्रसंग सुनाया करते थे। महाभारत की कथा खत्म होने तक यह सिलसिला सालों तक चलता रहा। इस तरह, जब मैंने आखिरकार किताबें पढ़नी शुरू की तो मेरी पहली किताब एक माइथोलॉजी थी। निश्चित रूप से अब मैंने रामायण और महाभारत की हर व्याख्या को पढ़ लिया है। इसके साथ ही मैंने भारत की अन्य पौराणिक कथाओं पर कई किताबें पढ़ी हैं। अगर मुझे कभी किसी माइथोलॉजी फिल्म में कास्ट किया जाता है तो यह मेरे लिए किसी सपने जैसा होगा, क्योंकि जब उस टॉपिक की बात आती है तो मैं भावुक हो जाती हूं।”

वह आगे कहती हैं, "मेरा मानना है कि पौराणिक कथाओं में महिलाओं को उस युग में हमेशा स्त्री लेकिन भयंकर रूप में प्रस्तुत किया गया और मैं एक ऐसा ही किरदार निभाना चाहती हूं, जिसमें इस तरह का विरोधाभास हो लेकिन पॉवरफुल शेड्स मौजूद हों। जब मैं किताबें पढ़ती, तो मुझे हमेशा आश्चर्य होता कि इस तरह की दुनिया में प्यार क्या हो सकता है। लेकिन एक एक्टर के तौर पर, हमें वास्तव में अलग-अलग युगों या जादुई दुनिया के किरदारों को जीने का अवसर मिलता है। भविष्य में मैं निश्चित रूप से एक बिग स्केल माइथोलॉजिकल फिल्म करने जा रही हूं!"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com