कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार को हर कोई झेल रहा है। ऐसे में इस लड़ाई में सेलेब्स भी बढ़ चढ़कर आम लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे में अभिनेता शालीन भनोट (Shalin Bhanot) मुंबई के रेड लाइट एरिया में जाकर वहां के सेक्स वर्कर्स की मदद की। उन्होंने इस दौरान का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शालीन भनोट ने शेयर किया वीडियो:
शालीन भनोट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वे कमाठीपुरा में सेक्स वर्कर्स की मदद करने के लिए पहुंचे थे। इस काम की प्रेरणा के लिए शालीन ने सोनू सूद को धन्यवाद दिया, इसी वजह से वे इन औरतों की मदद के लिए आगे आए जो खुद को महज 50 रुपए के लिए भी बेचने को तैयार रहती हैं। शालीन ने यह भी बताया कि, उनमें से कई के पास मास्क या स्वच्छता उत्पादों जैसी बेसिक चीजें भी नहीं हैं। शालीन ने 100 से अधिक सेक्स वर्कर्स के परिवारों के बीच राशन, सैनिटाइजर, साबुन और मास्क जैसी जरुरी चीजों से मदद की।
शालीन भनोट किया शॉकिंग खुलासा:
वीडियो को शेयर करते हुए शालीन ने लिखा है, "मैं जब कमाठीपुरा में काम कर रहीं सेक्स वर्कर्स से खास बातचीत की और मुझे पता चला कि सिर्फ 50 रुपये के लिए यह खुद का सौदा करती हैं, ये सुनकर मैं सुन्न रह गया। मैं इन लोगों के लिए सच में कुछ करना चाहता हूं। मैं जब वहां मदद के लिए पहुंचा तो मैंने कई महिलांओं से बात की। बातचीत के दौरान महिलाएं काफी इमोशनल भी हो गईं। मैं चाहता हूं कि और भी लोग इन महिलाओं की मदद के लिए हमसे जुड़ें। क्या हम इन महिलाओं को बचाने की कोशिश कर सकते हैं?"
सोनू सूद से मिली प्रेरणा:
अभिनेता शालीन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "मैं सोनू सूद भैया से काफी ज्यादा प्रभावित हूं। सोनू भैया आज के समय में एक 'मसीहा' है। जिस तरीके से वह लोगों की मदद कर रहे हैं, उससे हर इंसान को सबक लेनी चाहिए। मैंने भी उन्हीं की राह पर चलते हुए इन लोगों की मदद के लिए यह कदम उठाया है।"
शालीन ने आगे लिखा, "मेरी कार जैसे ही कमाठीपुरा की छोटी गलियों में पहुंची, अचानक मुझे अंदर से 'उजाड़ और बेजान' महसूस होने लगा। उन्होंने कहा कि दूसरे लॉकडाउन के दौरान मैं बैचेन महसूस कर रहा था। कोरोना वायरस महामारी ने इन लोगों की हालत पूरी तरह से खराब कर दी है।"
पवनदीप और अरुणिता का गाना 'तेरे बगैर' रिलीज, हिमेश रेशमिया ने किया कंपोज
कार्तिक आर्यन ने अनाउन्स की नई फिल्म, 'सत्यनारायण की कथा' में आएंगे नजर
विवादों में घिरी वेब सीरीज Grahan, ट्विटर पर उठी बैन की मांग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।