राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता लव रंजन (Luv Ranjan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, फिल्ममेकर लव रंजन पर बकाया न देने का आरोप लगा है। खबर आ रही है कि, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर (Ranbir Kapoor and Shraddha Kapoor) भी इस फिल्म में काम कर रहे, श्रमिकों को लव रंजन ने फीस नहीं दी है। अब इसको लेकर लव रंजन ने एक बयान जारी कर अपने प्रोडक्शन हाउस, लव फिल्म्स के खिलाफ श्रमिकों को बकाया भुगतान न करने के आरोपों का खंडन किया है।
लव रंजन ने जारी किया बयान:
लव रंजन ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि, "हम आपको बताना चाहते हैं कि एफएसएसएएमयू के लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। हम आपको रिकॉर्ड दिखाना चाहते हैं। हमने बिना किसी दिक्कत के पूरी टीम की फीस चुका दी है। इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडक्शन डिजाइनर दीपांकर दासगुप्ता देख रहे थे। दीपांकर दासगुप्ता के साथ हाइपरलिंक ब्रांड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड भी जुड़ा हुआ है।"
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, "दीपांकर दासगुप्ता के सहयोगी, वी.जी. जयशंकर, श्री गौतम जुकर और श्री प्रशांत विचारेव जैसे लोग श्रमिकों को भुगतान करने में चूक कर रहे थे। ये काम हमारा नहीं है। हम बताना चाहते हैं कि, दीपांकर दासगुप्ता के माध्यम से किराए पर लिए गए लोगों का हमसे कोई लेना देना नहीं है। हमें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि, "हमारी फिल्म की शूटिंग को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है। FSSAMU के आरोपों की वजह से हमारी छवि खराब हो रही है। हम एफएसएसएएमयू और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। हम बस इतना बताना चाहते हैं कि, इस इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है।"
उन्होंने बयान में आगे कहा कि, "हम उद्योग में अच्छी प्रतिष्ठा के निर्माता हैं, कई फिल्मों का निर्माण किया है, जिन्होंने श्रमिकों और मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण राजस्व उत्पन्न किया है और हमारे द्वारा किराए पर लिए गए व्यक्तियों के साथ हमारे व्यवहार में हमेशा निष्पक्ष हैं। उपर्युक्त के आलोक में, हम FSSAMU और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ उचित कानूनी (आपराधिक और नागरिक) कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, हमारे खिलाफ आपराधिक मानहानि और धमकी भरे कृत्यों सहित, जो पूरी तरह से अनुचित और गैरजरूरी हैं, ऊपर बताए गए सभी कृत्यों को करने के लिए कोई तथ्यात्मक सटीकता नहीं है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।