'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में नजर आ चुकी सायली कांबले (Sayli Kamble) ने अपना सपना पूरा कर लिया है। सायली ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले के बाद, सायली को एक फिल्म में प्लेबैक गायिका बनने का मौका मिला। सायली ने मराठी फिल्म 'कोल्हापुर डायरीज' के लिए एक मराठी गाना गाया है। सायली का गाना हाल ही में जुहू के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। इसकी जानकारी फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
तरण आदर्श ने दी जानकारी:
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से फोटोज शेयर किए हैं। अब इन्हें देखने के बाद फैंस सायली को खूब बधाई दे रहे हैं। अब सायली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सायली ने कही यह बात:
गाना रिकॉर्ड करने के बाद सायली काफी खुश हैं। सायली ने कहा, "इंडियन आइडल में हिस्सा लेते समय मैं चाहती थी कि लोगों को मेरी गायकी पसंद आए और फिल्म इंडस्ट्री में मेरे करियर की शुरुआत हो। मैं मानती हूं कि मैं काफी लकी हूं। जैसे ही ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ तो अगले ही दिन जोई राजन सर ने उनकी फिल्म 'कोल्हापुर डायरीज' में गाने का मौका दिया। मैं जोई राजन सर और कंपोजर अवधूत गुप्ते जी का दिल से शुक्रिया करती हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया है।"
निर्देशक जो राजन ने कही यह बात:
वहीं फिल्म निर्देशक जो राजन ने कहा, "सायली की आवाज में बेहतरीन टेक्सचर है और इसी ने मुझे गाने के लिए उनकी ओर आकर्षित किया। मैं रिएलिटी शो में उनके सफर को देखता आ रहा हूं और इससे ज्यादा बड़ी बात क्या होगी कि महाराष्ट्र की मुलगी (लड़की) अपना डेब्यू गाना मराठी में गा रही है।"
बता दें कि, 'कोल्हापुर डायरीज' मलयालम फिल्म 'अंगमाली डायरीज' की रीमेक है। इस गाने को मशहूर सिंगर अवधूत गुप्ताटे ने कंपोज किया है, फिल्म का निर्देशन जो राजन ने किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।