हीरो ही नहीं बतौर विलेन भी कामयाब रहे हैं संजय दत्त, जानिए किन फिल्मों से कमाया नाम?
हाइलाइट्स :
संजय दत्त आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं।
उनको उनके फैंस बाबा के नाम से भी जानते हैं।
संजय दत्त के करियर की शुरुआत रॉकी फिल्म से हुई थी।
उन्होंने हीरो ही नहीं बल्कि विलेन का किरदार भी बखूबी निभाया है।
Sanjay Dutt Birthday : बॉलीवुड की दुनिया में संजू के नाम से जाने जाने वाले मशहूर अभिनेता संजय दत्त आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजय दत्त को उनके फैंस बाबा के नाम से भी जानते हैं। संजू बाबा उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनके फिल्म में होने मात्र से ही फिल्म के हिट होने के चांस बन जाते हैं। लेकिन संजय दत्त का यहां तक पहुँचने का सफर भी आसान नहीं रहा है। भले ही वे एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन यह मुकाम उन्होंने खुद की मेहनत की बदौलत ही हासिल किया है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको संजू बाबा की जिन्दगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताने वाले हैं।
हीरो भी और विलन भी
बॉलीवुड में संजय दत्त के करियर की शुरुआत रॉकी फिल्म से हुई थी। इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया और देखते ही देखते संजय दत्त एक मशहूर हीरो बन गए। लेकिन हीरो होने के साथ ही उन्होंने कई ऐसी फिल्में भी की, जहाँ वे हीरो नहीं बल्कि विलेन का किरदार करते नजर आए। चाहे आप खलनायक फिल्म को देखें या वास्तव, कांटे आदि फिल्मों को। इन सभी फिल्मों में संजय को बतौर विलन भी काफी पसंद किया गया।
इन फिल्मों में दिलाई बड़ी पहचान
हालाँकि संजू बाबा की सभी फिल्में आमतौर पर हिट ही रही हैं। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्होंने संजय दत्त को बॉलीवुड में असल पहचान दिलाई है। इन फिल्मों में पहला नाम है उनकी डेब्यू फिल्म 'रॉकी' का। इस फिल्म में वे एक रोमांटिक हीरो के किरदार में नजर आए हैं। जिसके बाद उन्हें नाम फिल्म में देखा गया। यह संजू बाबा के करियर की एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इसके अलावा साजन, मुन्नाभाई MBBS, वास्तव, सड़क आदि ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने संजय दत्त के नाम को बड़े सितारों में शामिल कर दिया।
कितनी है संजय दत्त की कमाई?
ख़बरों की मानें तो संजय दत्त हर महीने 1 करोड़ रुपए तक की कमाई करते हैं। वे फिल्मों में सक्रीय हैं और साथ ही कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी जुड़े हुए हैं। इस तरह से उनकी साल भर की कमाई करोड़ों में पहुँच जाती है। इसके अलावा संजय दत्त के पास खुद की प्रॉपर्टी और महंगी कारें भी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।