सलमान खान ने की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मुलाकात, फोटो शेयर कर कही यह बात

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू (Mira Bai Chanu) से मुलाकात की।
सलमान खान ने की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मुलाकात
सलमान खान ने की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मुलाकातSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू (Mira Bai Chanu) से मुलाकात की। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर मीरा बाई चानू के साथ फोटो शेयर की है। बता दें, मीराबाई चानू अभिनेता सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं।

सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर मीराबाई चानू के साथ फोटो शेयर की है। सलमान ने सोशल मीडिया पर मीराबाई चानू संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "सिल्वर मेडल विजेता के लिए शुभकामनाएं, मीराबाई चानू आपसे प्यारी मुलाकात, हमेशा शुभकामनाएं!" सलमान खान इस फोटो में काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं और उनके गले में स्कार्फ पहन रखा है।

मीराबाई चानू ने भी शेयर किया पोस्ट:

मीराबाई ने सलमान खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, "बहुत बहुत धन्यवाद सलमान सर। मैं आपकी बहुत बड़ा फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था।" गौरतलब है कि, इससे पहले एक इंटरव्यू में मीराबाई ने बताया था कि, वह सलमान खान की फैन हैं। मीराबाई मुंबई में हैं और उन्होंने बुधवार को क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात की।

बता दें कि, 26 साल की मीराबाई ने टोक्यो ओलपिंक 2020 में महिलाओं की 49 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था। इसके बाद भारत ने 6 और मेडल जीते।

मीराबाई चानू पर बनेगी फिल्म:

वहीं हाल ही में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि, टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनेगी। इस संबंध में शनिवार को चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एम एम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com