बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' 13 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। सलमान खान की फिल्म को लेकर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। अब सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान ने उनकी इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
सलीम खान ने कही यह बात:
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सलीम खान ने सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर कहा, "ये फिल्म 'दबंग 3' से काफी अलग है। 'बजरंगी भाईजान' अच्छी थी और बिल्कुल अलग थी। 'राधे' कोई बेहतरीन फिल्म नहीं है लेकिन कमर्शल सिनेमा की जिम्मेदारी होती है कि, सभी को पैसे मिल सकें। आर्टिस्ट से लेकर प्रड्यूसर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स और हर स्टेकहोल्डर को पैसे चाहिए होते हैं। इस तरह से सिनेमा का साइकिल चलता है और ये बिजनेस चलते ही जाना चाहिए। सभी को पैसे कमाने होते हैं। इस तौर पर सलमान खान ने परफॉर्म किया। इस फिल्म के स्टेकहोल्डर्स को फायदा हुआ है। नहीं तो राधे अच्छी फिल्म नहीं है।"
सलीम खान ने आगे कहा, "अभी फिल्म इंडस्ट्री की जो बड़ी दिक्कत है वो ये कि यहां अच्छे राइटर्स नहीं है। इसकी वजह यह है कि, राइटर्स हिंदी और उर्दू साहित्य नहीं पढ़ते। वह बाहर से किसी चीज को देखते हैं और उसे ही मानते हैं। भारतीय सिनेमा के लिए फिल्म जंजीर गेम चेंजर थी। उसके बाद से इंडस्ट्री को सलीम-जावेद का रिप्लेसमेंट नहीं मिला। अब ऐसी सिचुएशन में सलमान खान भी क्या करे।"
फिल्म ने की इतनी कमाई:
आपको बता दें कि, सलमान खान की फिल्म 'राधे' ने अब तक 300 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें, ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म्स ZEEPLEX और ZEE5 पर रिलीज हुई थी और जहां थिएटर्स खुले हैं वहां रिलीज हुई थी। सलमान की ये फिल्म पे पर व्यू के जरिए रिलीज हुई थी। मतलब ओटीटी पर भी फिल्म देखने के लिए आपको पे करना होगा। इसके जरिए भी सलमान की फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है।
इन कलाकारों ने किया काम:
बता दें, सलमान खान की यह फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' इसी 13 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों, ओटीटी प्लेटफॉर्म और जी5 पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसमें सलमान खान के दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी ने भी काम किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।