राज एक्सप्रेस। आज यदि हम फिल्म जगत की बात करें तो, फिल्मों और सितारों को उनकी एक्टिंग से ज्यादा अवॉर्ड से ही बेस्ट माना जाता हैं, लेकिन यह बात भी किसी से नहीं छुपी है कि, अवार्ड फंक्शन को कई बड़े सितारे फेक शो बताते हुए इस पर भेदभाव जैसे भद्दे आरोप भी लगा चुके हैं। वहीं, अब इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने भी खुलकर बात करते हुए इन्हें पैसे कमाने का जरिया बताया है।
भारतीय अवार्ड फंक्शन पर खुलकर बोले सैफ :
दरअसल, नवाबों के खानदान से संबंध रखने वाले जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपने इंटरव्यू में भारतीय अवार्ड फंक्शन पर काफी खुलकर बात करते नजर आये। उन्होंने अपना किस्सा शेयर करते हुए न केवल अवार्ड फंक्शन को पैसे कमाने का जरिया बताया बल्कि कहा कि, 'मुझे इन पर बिल्कुल भरोसा नहीं है, एक बार किसी के दबाव में मुझसे आखिरी मौके पर अवॉर्ड छीन लिया गया था जो, उन्हें देने के लिए आमंत्रित किया गया था।'
इस फिल्म के लिए मिलना था सैफ को अवार्ड :
सैफ ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें उनकी फिल्म 'हम तुम' के लिए अवार्ड देने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन आखिरी मौके पर किसी और को दे दिया गया।' इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, 'जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था तब बहुत से लोगों को ऐसा लगता था कि, वह इस सम्मान के लिए लायक नहीं।' वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि, इतने सालों में मैंने अपने टैलेंट को दर्शकों के सामने साबित किया है।'
पैसे कमाने का जरिया हैं अवॉर्ड फंक्शन्स :
उन्होंने अपनी स्टोरी पर बात करते हुए बताया कि, 'सच कहूं तो मुझे भारतीय अवॉर्ड शोज में बिल्कुल भरोसा नहीं है। कुछ साल पहले मुझे एक अवॉर्ड शो में बुलाया गया। जब मैं वहां पहुंचा तो ऑर्गनाइजेशन ने मुझसे कहा- हम आपको बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तो देना चाहते हैं, लेकिन आप तो जानते ही हैं कि क्या होता है। अब हम आपको बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के अवॉर्ड से सम्मानि करेंगे।' उन्होंने आगे बताया कि, 'अवॉर्ड फंक्शन्स को 'कमर्शियल अस्पेक्ट' के रूप में इस्तेमाल करने के बाद यह अब सिर्फ एक बड़े तमाशे में बदल चुका है। मेरे मुताबिक अवॉर्ड फंक्शन्स स्टेज परफॉर्मेंस से कुछ पैसे कमाने का एक जरिया है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।