कनाडा में AR Rahman के नाम पर सड़क, संगीतकार ने ट्वीट कर जताया आभार
राज एक्सप्रेस। जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, एआर रहमान को कनाडा (Canada) ने उम्दा तोहफा दिया है। सिंगर को सम्मानित करने के लिए कनाडा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया है। एआर रहमान ने खुद ट्विटर पर यह जानकारी देकर अपनी खुशी जाहिर की है। सिंगर ने पोस्ट शेयर कर इस सम्मान के लिए आभार जताया है।
बता दें कि, म्युजिशियन ए.आर रहमान को सिटी ऑफ मार्खम कनाडा ने एक उम्दा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी सिटी की एक स्ट्रीट का नाम 'ए.आर रहमान' रखा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इससे पहले साल 2013 में मरखम की ही एक अन्य सड़क को संगीतकार ए आर रहमान के नाम पर- 'अल्लाह-रखा रहमान सेंट' नाम दिया गया था।
सिंगर ने पोस्ट शेयर कर जताया आभार:
म्युजिशियन ए.आर रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए आभार जताया है। उन्होंने मरखम के मेयर के साथ फोटोज शेयर करके कडाना के मेयर और कनाडावासियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, "मैं सिटी ऑफ मार्खम, मेयर फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों का आभारी हूं।"
एआर रहमान ने कही यह बात:
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, "मैंने अपने जीवन में कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैं मरखन के मेयर फैंक स्कारपिट्टी, भारतीय कॉन्स्युलेट जनरल अपूर्व श्रीवास्तव और कनाडा के लोगों का आभारी हूं। एआर रहमान सिर्फ मेरा नाम नहीं है, इसका मतलब है दयावान। दयालु होना उस भगवान का गुण है, जिसे हम सभी मानते हैं और जिसके हम अनुयायी हैं। इसलिए, उम्मीद करता हूं कि यह नाम कनाडा के लोगों के लिए शांति, समृद्धि, खुशी और स्वास्थ्य लेकर आएगा। ईश्वर आप सबकी रक्षा करे।"
जानकारी के लिए बता दें कि, एआर रहमान को भारत सरकार की ओर से उन्हें नागरिक सम्मान पद्मश्री प्रदान किया जा चुका है। रहमान ने बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड उन्होंने गुलजार के साथ शेयर किया था। यह अवॉर्ड उन्हें स्लमडॉग मिलियनरे के लिए दिये गये थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।