Sushant Case Update : सुशांत सिंह राजपूत का मामले में देश की जनता की मांग पर CBI जाँच शुरू हुई। इस मामले में ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने पर यह मामला 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो' (NCB) के हाथ में चला गया। NCB द्वारा की गई जांच में पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज रिया को राहत मिल सकती थी, परंतु आज रिया की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत आगे बढ़ा दी गई।
रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ी :
दरअसल, NCB द्वारा सुशांत केस में सामने ड्रग मामले की जांच और लगातर 3 दिनों की पूछताछ के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 9 सितंबर को गिरफ्तार कर आज यानि 22 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं, अब ड्रग्स मामले में दोषी पाई गई रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा कर 6 अक्टूबर तक कर दी गई है। यानि अब रिया को 6 अक्टूबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें, मंगलवार को स्पेशल NDPS कोर्ट ने द्वारा सुनवाई के दौरान रिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का फैसला सुनाया।
याचिका पर सुनवाई कल :
बताते चलें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जाँच के दौरान सामने आये ड्रग्स कनेक्शन के चलते NCB द्वारा जांच के दौरान पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम सामने आया जिस के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भाई शौविक के गिरफ्तार होने के बाद रिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बांबे हाईकोर्ट में जमानत पाने के लिए याचिका दायर की थी। जिस ओर कल यानि 23 सितंबर को सुनवाई होगी। इससे पहले 11 सितंबर को मुंबई की एक विशेष NDPS कोर्ट द्वारा रिया और भाई शौविक सहित चार लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।