बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए हर मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। अब हाल ही में ऋचा चड्ढा ने उस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई है, जिसमें एक महिला को साड़ी पहनने की वजह से रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिलती है।
क्या है मामला:
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्तरां में एक महिला को इसलिए अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली, क्योंकि महिला ने साड़ी पहनी हुई थी। इस महिला ने इस रेस्तरां के स्टाफ का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने नाराजगी जाहिर की है।
ऋचा चड्ढा ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "ये असभ्यता है- हमारे ट्रेडिशनल कपड़ों की बुराई करना, हमारी भाषा को नीचा दिखाना पोस्ट कोलोनाजेशन ट्रॉमा का सबूत है। इसकी वजह से फासिस्टवाद बढ़ता है और ये इस ट्रॉमा को और भी बड़ा कर देता है। साड़ी स्मार्ट है, आपकी पॉलिसी नहीं #SariNotSorry #Aquila"
क्या दिखाया है वीडियो में:
वहीं अगर सामने आए इस वीडियो की बात करें, तो इस वीडियो क्लिप में सुनाई दे रहा है कि, एक महिला वीडियो बनाते हुए रेस्टोरेंट के स्टाफ से पूछ रही है कि उसे अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर स्टाफ की तरफ से जवाब आता है कि, "मैम हम सिर्फ स्मार्ट कैजुअल्स की अनुमति देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल्स में नहीं आती है।"
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सीरयसली, ऐसे खाने-पीने की जगहों को स्वतंत्र भारत में भी मौजूद रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुझे यकीन है कि, ऐसे रेस्तरां/क्लबों के लाइसेंस रद्द करने की जरूरत है जो एथनिक वियर के खिलाफ हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।