झीलों की नगरी कहलाने वाले शहर मध्य प्रदेश की खूबसूरती इन दिनों बॉलीवुड के लोगों पर खुब छायी हुई है। एक तरफ जहां एमपी में कई फिल्मों की शूटिंग चल रही हैं, तो दूसरी तरफ फिल्मी कलाकार मध्य प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों को घूमने भी पहुंच रहे हैं। बालीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों मध्यप्रदेश में छुट्टियां बिता रही हैं। वो बांधवगढ़ नेशनल पार्क में परिवार के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
रवीना ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का उठाया लुत्फ:
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपने परिवार के साथ इन दिनों मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में छु्ट्टियां बिता रही हैं। वो टाइगर सफारी का लुत्फ ले रही हैं। रवीना ने सोशल मीडिया पर भी आर्मी कलर का कैप लगाए तस्वीरें शेयर की हैं। वे ब्लैक ब्लेजर पहनी हुई हैं। इनके अलावा अन्य तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं। 2 दिन की सफारी में उन्हें अभी तक 5 बाघ दिखाई दिए हैं।
गोपनीय था यह प्रोग्राम:
रवीना टंडन का यह प्रोग्राम पूरी तरह से गोपनीय था, लेकिन ताला के रिफ्रेश सेंटर पहुंचने के बाद उनका आगमन सार्वजनिक हो गया और लोगों को उनके यहां होने की खबर लग गई। रिफ्रेश सेंटर में जब वे जिप्सी से उतरी, तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और ऑटोग्राफ मांगने लगे। थोड़ी देर बाद रवीना टंडन अपनी जिप्सी से वापस बाघ देखने जंगल निकल गईं।
परिवार संग आई नजर:
रवीना टंडन के साथ उनके पति अनिल पठानी और उनकी बेटियां भी थीं। रवीना टंडन ताला के पगडंडी रिसोर्ट मैं ठहरी हुई हैं। रवीना टंडन की जिप्सी के चालक आशीष तिर्की और गाइड कामता यादव ने बताया कि, रवीना टंडन एक दिन पहले ही बांधवगढ़ पहुंची थी और उन्होंने पहले दिन भी बांधवगढ़ में सफारी की थी। दो दिन में उन्हें अभी तक 5 बाघ दिखाई दिए हैं।
बता दें, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहले भी दुनियाभर के जाने-माने लोगों के पर्यटन का प्रमुख केंद्र रहा है। यहां पर्यटन के दौरान मगधी रेंज में विविध प्रकार के वन्यप्राणी और ताला रेंज में घने जंगल देखकर लोगोंं का दिल खुश हो जाता है।
मध्यप्रदेश में हुई कई फिल्मों की शूटिंग:
आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग भी पहले हो चुकी है, तो कई की अभी चल रही है। हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म शेरनी की शूटिंग मध्यप्रदेश में की गई है। इससे पहले बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग मध्यप्रदेश में की थी। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के खूबसूरती फिल्मी कलाकारों को यहां खींच ही लाती हैं। फिल्मी कलाकार यहां के खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।