न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह से हुई ढाई घंटे पूछताछ, जांच में करेंगे सहयोग
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 22 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से न्यूड फोटोशूट के फोटोज पोस्ट किए थे। जिसको लेकर काफी बवाल मच गया था। कहीं लोग रणवीर को बॉयकॉट करते नज़र आ रहे थे तो, कहीं उसके पोस्टर पर कपड़े फेंके जा रहे थे। इस फोटोशूट को लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। इन सब के बीच रणवीर सिंह की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब न्यूड फोटोशूट के चलते ही रणवीर के खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई है। वहीं, आज रणवीर सिंह से मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की गई।
न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह से हुई पूछताछ :
दरअसल, अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसके चलते उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई है, क्योंकि, लोगों की मांग पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ और इसी मामले के चलते उन्हें आज मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए सुबह 6.50 बजे बुलाया गया। हालांकि, वह समय पर पहुंचे और उन्होंने अपना स्टेटमेंट दर्ज करा दिया। इस दौरान पुलिस ने रणवीर से ढाई घंटे तक पूछताछ की। वह जब पुलिस स्टेशन पहुंचे तब उनके साथ उनकी लीगल टीम भी पुलिस स्टेशन पहुंची।
इंस्पेक्टर ने बताया :
मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जयकुमार सूर्यवंशी ने बताया कि, 'रणवीर से हमने 10 सवाल किए, इसके जवाब में वह खुद को पूरी तरह से निर्दोष बताते रहे। उन्होंने कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा कराए हैं। मीडिया और भीड़-भाड़ से बचने के लिए ही रणवीर ने दो दिन पहले पूछताछ के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से बात करके सुबह का टाइम फिक्स कराया था।'
रणवीर सिंह का स्टेटमेंट :
सभी सवालों के जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने अपने स्टेमेंट में कहा- "मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह से एक फोटोशूट मेरे लिए मुसीबत खड़ी कर देगा। मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैंने इसे एक जनरल फोटोशूट की तरह लिया था। मैं सिर्फ यह चाहता था कि यह शूट करने वालों का एजेंडा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। इसलिए मैंने यह तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की थीं। मैंने किसी को आहत करने के लिए यह तस्वीरें पोस्ट नहीं की।" इसके अलावा रणवीर ने इस मामले में चल रही जांच में आगे भी सहयोग करने की बात भी कही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।