देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं। आम लोगों के साथ बॉलीवुड के कई कलाकार इस वायरस के चपेट में आ गए हैं। अब फिल्म निमार्ता रमेश तौरानी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि, वह वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद कोविड पॉजिटिव निकले हैं।
रमेश तौरानी ने शेयर किया पोस्ट:
निर्माता रमेश तौरानी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "मैं जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और बीएमसी को सूचित किया है। मैं सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूं। यदि आपने पिछले 2 सप्ताह में मुझसे इंटरेक्ट किया है, तो कृपया जांच करवाएं। मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है। जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है, कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!"
वैक्सीन की खुराक लेने के बाद भी हुए संक्रमित:
हैरान कर देने वाली बात यह है कि, रमेश तौरानी कोरोना वैक्सीन की एक खुराक लेने के बाद संक्रमित पाए गए हैं। बता दें, रमेश तौरानी के इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की कमाना कर रहे हैं।
आमिर खान भी हुए संक्रमित:
वहीं, आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान को कोरोना हो गया है और वो भी होम क्वारंटीन में हैं। आमिर खान के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा है कि, उन्होंने टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। साथ ही वह इस समय सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। सोमवार को अभिनेता कार्तिक आर्यन ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि, वह कोविड से संक्रमित हो गए हैं।
ये सेलेब्स हुए कोरोना से संक्रमित:
बता दें कि, लगातार कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म मेकर सतीश कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। इसके पहले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, अभिनेता मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुवेर्दी, तारा सुतारिया जैसे सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनसे पहले वरुण धवन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।