बॉलीवुड अभिनेत्री कांगना रनौत अक्सर अपने बेबाकी बयान के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर किसी न किसी सेलेब्स पर हमला बोलती हुई नजर आती हैं। उन्होंने पिछले साल बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न एक्ट्रेस कहा था। इसे लेकर कई सितारों ने उनकी आलोचना की थी, जिसमें जाने-माने निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी शामिल थे। निरेदेशक राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर कंगना के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गोपाल वर्मा ने कंगना के बयान पर कही यह बात:
अभिनेत्री कंगना रनौत के उस बयान को लेकर राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड बबली से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर कगंना रनौत के बयान को लेकर भी बात की। बता दें, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला', 'सत्या' और 'भूत' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
राम गोपाल वर्मा ने इस दौरान कहा, "कंगना रनौत के इस तरह के बयान ने मुझे काफी परेशान किया था। बोलने की आजादी हर किसी को होनी चाहिए, लेकिन यह आक्रामक नहीं होना चाहिए। कंगना, उर्मिला मातोंडकर को लेकर क्या सोचती हैं यह उनका नजरिया है। मैं इस पर कुछ कहना भी नहीं चाहूंगा, लेकिन एक निर्देशक के तौर पर मैं उर्मिला और उनके शानदार कामों को जानता हूं और मुझे पता है वह एक शानदार कलाकार हैं।"
कंगना ने दिया था ये बयान:
बता दें कि, पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री कंगना रनौत से राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया था। कंगना रनौत ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि, "उर्मिला मातोंडकर एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं और सभी को पता है कि वह अपनी ऐक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि सॉफ्ट पॉर्न के लिए जानी जाती हैं। अगर उन्हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकता।"
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के इस बयान के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इसपर रिएक्शन दिया था। जिनमें स्वरा भास्कर, फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा, फराह खान और अन्य शामिल थें। उनमें से फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा भी थे। बता दें कि, कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयान के चलते चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले बंगाल हिंसा पर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट्स की वजह से उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। अभिनेत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई कथित हिंसा पर टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं अपने एक ट्वीट में उन्होंने ममता बनर्जी को खून की प्यासी राक्षसी ताड़का बताया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।