साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में खबर आई है कि, रजनीकांत को सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवार्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस अवार्ड के लिए इसपर रिएक्शन दिया है।
रजनीकांत ने मीडिया से की बात:
रजनीकांत ने रविवार को अपने घर के बाहर प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड जीतने के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा मुझे यह प्रतिष्ठित अवार्ड पाने की उम्मीद नहीं थी। यह भी कहा कि उन्हे इस बात को लेकर दुख है कि उनके गुरू के बालाचंदर सर उन्हें इस अवार्ड को प्राप्त करते हुए देखने के लिए जिंदा नहीं हैं। रजनी कांत ने मीडिया से कहा कि, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने दादा साहब फाल्के अवार्ड जीता।
रजनीकांत ने ट्वीट कर कही यह बात:
वहीं अभिनेता रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "कल एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि उन्हें भारत सरकार से सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा। यह आपके प्यार और सपोर्ट के बिना मुश्किल था।"
बता दें कि, रजनीकांत कल दिल्ली में आयोजित होने जा रहे अवार्ड फंक्शन में शामिल होंगे और अवार्ड प्राप्त करेंगे। गौरतलब है कि, अप्रैल 2021 में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि, सुपरस्टार रजनीकांत को पिछले चार दशकों से भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है, हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण अवार्ड फंक्शन में देरी हुई थी।
फिल्म 'अन्नात्थे' में आएंगे नजर:
वहीं अगर अभिनेता रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो रजनीकांत काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'अन्नात्थे' (Annaatthe) में नजर आने वाले हैं। रजनीकांत के इस फिल्म के निर्देशक कोरतल्ला शिवा है। इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट लीड एक्ट्रेस नयनतारा और कीर्ति सुरेश नजर आने वाली हैं। फिल्म में इनके अलावा मीना, खुशबू, जैकी श्रॉफ, जगपति बाबू, प्रकाश राज, सूरी और सतीश सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।