आर्थिक तंगी की खबरें सुनकर भड़के राजेश खट्टर, कहा- इतनी बुरी हालत भी नहीं

पिछले दिनों खबर आई थी कि एक्टर राजेश खट्टर की पूरी जमा पूंजी खर्च हो गई है और उनके पास पैसे नहीं हैं। कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की खबरों से परेशान अब राजेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आर्थिक तंगी की खबरें सुनकर भड़के राजेश खट्टर
आर्थिक तंगी की खबरें सुनकर भड़के राजेश खट्टरSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर इस समय एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कुछ दिन पहले ईशान खट्टर की स्टेप-मदर और लोकप्रिय एक्ट्रेस वंदना सजनानी ने इंटरव्यूज में आर्थिक तंगी का सामना करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, राजेश खट्टर की सारी सेविंग अस्पताल के बिल और दवाइयों में खर्च हो रही है। इस मुश्किल घड़ी में ऐसी खबरें भी सामने आने लगी थीं कि, राजेश खट्टर काम ना मिलने की वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। अब राजेश खट्टर ने इन खबरों को अफवाह बताया है।

राजेश खट्टर ने कही यह बात:

ई-टाइम्स से बात करते हुए ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर ने कहा, "ऐसा नहीं है कि, मैं बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा हूं, हालांकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को काम नहीं मिला है। वंदना की प्रेग्नेंसी से अभी ढाई साल तक हम अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। बल्कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान वंदना भी हॉस्पिटल में ही थीं।"

रिश्तेदारों और दोस्तों के आने लगे फोन:

राजेश खट्टर ने आगे कहा, "वंदना ने बताया था कि, हमने किस तरह पिछले 2 सालों में अपने मेडिकल और हॉस्पिटल बिल्स पर खर्च किया है, मगर कुछ ही घंटों में उनका बयान अलग ही तरह से वायरल हो गया। लोग कहने लगे कि मैं कंगाल हो गया, मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसके बाद मेरे पास मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों के मेसेज आने लगे कि, मदद की जरूरत हो तो पैसे ले लो और यह कुछ ही वक्त में हो गया।"

बेटे का नाम घसीटे जाने पर जताई नाराजगी:

राजेश इस बात से भी नाराज हैं कि, इस सबमें उनके सौतेले बेटे शाहिद कपूर और बेटे ईशान खट्टर को भी घसीट लिया गया। उन्होंने कहा, "यह बहुत गलत था कि, उन्हें भी इस सब में घसीट लिया गया। हम एक्टर्स ऐसी आधारहीन अफवाहों के आदी हो चुके हैं, मगर इतना भी नहीं। भगवान बचाए कि, मैं कभी ऐसी कंडिशन तक नहीं पहुंचूं, मगर मेरी मदद के लिए मेरा परिवार है। हर कोई बुरे दौर से गुजरता है, लेकिन ऐसे मामलों में संवेदनशील भी होना चाहिए।"

बता दें कि, एक इंटरव्यू में राजेश खट्टर ने बताया था कि, कोरोना वायरस संकट के बीच अपने परिवार के लिए अस्पताल में बेड ले पाना एक बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है। इसके बाद उनकी पत्नी वंदना ने कहा था कि, उनके पास कोई काम नहीं था, कमाई बिल्कुल नहीं हो रही थी और घर की सारी सेविंग्स मेडिकल इलाज में खर्च करना पड़ा था। वंदना ने आगे कहा, "जब कोरोना वायरस की पहली लहर आई तो वह अपने बेटे का ख्याल रखने में बिजी थीं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com