सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का ये सीजन इस बार अलग-अलग वजहों से सुर्खियां में छाया रहा। किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार के एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा देखने को मिला। 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन का हिस्सा रहे राहुल वैद्य ने हाल ही शो से जुड़े विवादों पर बात की और यह भी कहा कि अगर मौका मिला, तो वह ‘इंडियन आइडल’ को जज करना चाहेंगे।
राहुल वैद्य ने कही यह बात:
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान राहुल वैद्य ने कहा, "यह शो 'इंडियन आइडल' मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है क्योंकि इससे ही मुझे लाइफ में पहचान मिली। यह मेरे लिए हमेशा ही स्पेशल रहेगा। आज भी जब मैं 'इंडियन आइडल' का टाइटल ट्रैक सुनता हूं, तो मेरा दिल जोर से धड़कने लगता है। जब मैंने यह शो किया था उस वक्त मैं 17 साल का था। इस शो ने मुझे एक सिंगर के तौर पर पहचान दी और इसके लिए मैं हमेशा ही शुक्रगुजार रहूंगा।"
मैं 'इंडियन आइडल' जज करना चाहूंगा:
राहुल वैद्य ने आगे कहा, "बल्कि मैं तो इस शो का हिस्सा बनना चाहूंगा। हाल ही मुझसे पूछा गया था कि, क्या मैं 'इंडियन आइडल' को बतौर जज जॉइन करना चाहूंगा तो मैंने कहा कि, हां क्यों नहीं? 'इंडियन आइडल' के एक कंटेस्टेंट से लेकर जज बनने तक की जर्नी बहुत ही कमाल रहेगी।"
'इंडियन आइडल' में हुए बदलाव को लेकर कही यह बात:
राहुल वैद्य ने आगे बताया कि, पहले सीजन से लेकर 12वें सीजन तक' 'इंडियन आइडल' में क्या बदलाव आया है। राहुल वैद्य ने कहा, "हमारे समय में पहला सीजन एकदम प्योर था। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), जो अब इंडियन आइडल की जज हैं, वह शो के दूसरे सीजन में कंटेस्टेंट थीं। वह भी इस बात से सहमत होंगी कि हमें परफॉर्म करने के लिए सिर्फ 2 मिनट 30 सेकेंड का वक्त दिया जाता था।"
उन्होंने आगे कहा, "हम स्टेज पर जाते थे, परफॉर्म करते और आकर बैठ जाते। वह बहुत ही प्योर और एकदम सिंपल था। पर अब चीजें बदल गई हैं। हर चीज में बदलाव आता है और दुनिया ऐसे ही चलती है। आज भी पैकेजिंग की ही बात है। उस टाइम का चार्म अलग था और आज की कहानी अलग है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।