पंजाबी इंडस्ट्री को एक और झटका: सिंगर Nirvair Singh का निधन, सड़क हादसे में गंवाई जान

पंजाबी इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। जाने-माने सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के बाद एक और पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह (Nirvair Singh) का निधन हो गया।
सिंगर Nirvair Singh का निधन, सड़क हादसे में गंवाई जान
सिंगर Nirvair Singh का निधन, सड़क हादसे में गंवाई जानSocial Media
Published on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पंजाबी इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। जाने-माने सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के बाद एक और पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह (Nirvair Singh) का निधन हो गया। बता दें, सिंगर निरवैर सिंह का निधन ऑस्ट्रेलिया में एक भीषण कार एक्सीडेंट में हुआ है। उनके निधन की खबर आने के बाद इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। खबर मिलने के बाद उनके परिवार के साथ-साथ फैंस भी सदमे में हैं।

बता दें कि, निर्वैर सिंह की ऑस्ट्रेलिया में एक भीषण दुर्घटना में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, निरवैर सिंह अपना सिंगिंग में करियर बनाने लिए 9 साल पहले ही पत्नी और बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में भीषण कार एक्सीडेंट में उनकी जान चली गई।

जांच में जुटी पुलिस:

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार दोपहर 3.30 बजे हुई थी जब तेज रफ्तार किआ सेडान ने सिंगर की गाड़ी को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें से एक ड्राइवर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गलत तरीके से ड्राइविंग करने और तीनों गाड़ियों के टकराने की वजह से हुआ।

पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने पोस्ट शेयर कर जताया शोक:

पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह के निधन की खबर मिलने के बाद से ही उनके फैंस और दोस्त सदमे में हैं। पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "इस शॉकिंग खबर के साथ मेरी सुबह हुई है। निरवैर और मैंने, दोनों ने साथ में टैक्सी भी चलाई थी, हम दोनों ने पहली बार गाना भी साथ ही गाया था। फिर तुम काम में बिजी हो गए, तुम्हारा गाना 'तेरे बिना' अब तक का सबसे शानदार गाना रहा है। तुम बहुत अच्छे इंसान थे, मैं तुम्हें कभी नहीं भूल सकता हूं।"

आपको बता दें कि, सिंगर निरवैर सिंह ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं, लेकिन उनके गाने 'तेरे बिना' को लोगों ने कुछ ज्यादा ही पसंद किया था। ये गाना उनके एल्बम 'माय टर्न' का था, जो सुपर-डुपरहिट साबित हो चुका है। निरवैर पंजाब के कुरली जिले के रहने वाले हैं, वो 9 साल पहले काम के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com