राज एक्सप्रेस। जाने-माने पंजाबी सिंगर अल्फाज (Singer Alfaz) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में सिंगर अल्फाज घायल हो गए हैं, घायल होने के बाद उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक, उन्हें पिकअप वाहन से टक्कर मारी गई है। सिंगर और रैपर हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अल्फाज के आईसीयू में गंभीर हालत में होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने अल्फाज के लिए दुआएं मांगने की भी अपील की है। इस मामले को लेकर आरोपी विक्की (हरियाणा के पंचकूला के रायपुर रानी का निवासी है) को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गायक खतरे से बाहर है।
हनी सिंह ने शेयर किया पोस्ट:
बता दें कि, जाने-माने हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अल्फाज की फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "मेरे भाई अल्फाज पर देर रात किसी ने हमला किया है, जिसने भी ये प्लान किया है, मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूं। मेरी बात लिखकर रख लें। हर कोई उनके लिए दुआ करें।" वहीं, हनी सिंह ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है, मोहाली पुलिस का विशेष तौर पर शुक्रिया, जिन्होंने अल्फाज पर टैंपो ट्रेवलर से हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया। अल्फाज भी अब खतरे से बाहर हैं।"
अल्फाज की टीम ने जारी किया बयान:
वहीं, सिंगर अल्फाज की टीम ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "मोहाली पुलिस ने विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वह रायपुर रानी का रहने वाला है। अल्फाज को विक्की ने टेम्पो से टक्कर मारी। उसके खिलाफ सोहाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 297, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अल्फाज और ढाबे के मालिक के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी।"
पुलिस के मुताबिक, ढाबे से जाने के बाद चार पहिया वाहन में सवार दो से तीन लोगों ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। अल्फाज गिर गए थे, तो उनके पैर पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।