सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच जारी है। इस केस में जबसे AIIMS द्वारा फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी की गई है, तबसे इस रिपोर्ट को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सुशांत के परिवारवाले और फैन्स का ऐसा मानना है कि, सुशांत ने सुसाइड नहीं की है उनकी हत्या की गई है। जबकी मुंबई पुलिस ने एम्स की रिपोर्ट को सही करार देते हुए कहा है कि, उन्होंने जो बातें अपनी जांच में बताई थीं वहीं एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी सामने आया है। वहीं सुशांत के फैन्स तो लगातार अपना अविश्वास जाहिर कर रहे हैं, लेकिन इस बीच अब CBFC चीफ प्रसून जोशी ने सुशांत की मौत पर रिएक्ट किया है।
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रसून जोशी ने जोर देकर कहा है कि, मर्डर से बड़ा सुसाइड होता है। उनकी नजरों में कोई भी इंसान सुसाइड जैसा कदम काफी मुश्किल परिस्थितियों में उठाता है, वे कहते हैं, सुसाइड मर्डर से ज्यादा बड़ा होता है। मर्डर में तो फिर भी कोई दोषी होता है, सुसाइड एक तरह की बीमारी है। ये तब देखने को मिलता है जब कुछ सही नहीं होता है, लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। ये छोटी बात नहीं है। इंडस्ट्री को इसे गंभीरता से लेना होगा। कुछ हिट फिल्में देने से कुछ नहीं होता, जिंदगी फिल्मों से बड़ी होती है।
प्रसून जोशी ने आगे कहा कि, "कलाकार लाइफ को कॉमर्स से ऊपर रख सकते हैं, क्योंकि वे संवेदनशील हैं। एक कलाकार कभी भी पैसे को किसी के जीवन से अधिक प्राथमिकता नहीं देगा। एक कलाकार का दिल दयालु होता है। यही कारण है कि, लोग निराश हो जाते हैं।"
बता दें कि, बीते दिन शनिवार को एम्स के डॉक्टरों के एक पैनल ने सुशांत की मौत को 'आत्महत्या का मामला' करार दिया। 29 सितंबर को सीबीआई को सौंपी गई एक रिपोर्ट में फोरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने कहा कि, फांसी के अलावा शरीर पर कोई चोट नहीं थे' और न ही 'किसी भी तरह की छेड़खानी' का पता चला हैl इस टीम ने गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।