पायल घोष ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार, ट्वीट कर कही यह बात

पायल ने PM नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। अभिनेत्री का कहना है कि, माफिया गैंग उन्हें मार डालेगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
पायल घोष ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार
पायल घोष ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष इन दिनों फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर लगाए यौन शोषण के आरोपों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। पायल घोष ने अनुराग कश्यप को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद बॉलीवुड में बवाल मच गया है। अब पायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। अभिनेत्री का कहना है कि, माफिया गैंग उन्हें मार डालेगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

पायल घोष ने किया ट्वीट:

हाल ही अभिनेत्री पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी, पीएमओ और महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को भी टैग किया है। इस ट्वीट में पायल ने लिखा, "ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और रेखा शर्मा मैम और मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और बता डालेंगे।"

पायल घोष ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी, पीएमओ, गृह मंत्रालय और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया। इसमें पायल ने लिखा, "ऐसा लग रहा है कि वे सुशांत की तरह मेरे मरने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है और मेरी मौत बॉलीवुड के अन्य अभिनेताओं की तरह एक रहस्य बन जाएगी।"

पायल ने सूरज बड़जात्या को लेकर किया ट्वीट:

पायल घोष ने अपने ट्विटर पर सूरज बड़जात्या को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, "पहले मैं सूरज बड़जात्या सर से मिली, मुझे लगा कि जिंदगी गुलाबों से भरी है और जब मैं मिस्टर कश्यप से मिली तो पूरा मतलब ही बदल गया। एक सिक्के के दो पहलू। इसने मुझे एक अलग इंसान बना दिया... कोई बात नहीं जिंदगी पहले से बेहतर है, अपने करियर के शुरुआती दिनों जैसा फ्रेश फील कर रही हूं।"

बता दें कि, पायल घोष ने बीते दिनों एक वीडियो जारी करके सनसनी मचा दी थी। उन्होंने इस वीडियो में बताया था कि, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाकर उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। पायल इस मामले में अनुराग के खिलाफ FIR दर्ज करवा चुकी हैं। पुलिस अनुराग को बुलाकर लंबी पूछताछ कर चुकी है। अनुराग शुरू से पायल के आरोपों को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि, जिस समय की बात पायल कर रही हैं, उस वक्त वह श्रीलंका में थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com