ऑस्कर समारोह में 'Dune' का जलवा, भारतीय फिल्म 'राइटिंग विद फायर' हुई बाहर
Oscar Awards 2022: सिनेमा जगत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) की घोषणा कर दी गई है। 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर रविवार 27 मार्च को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुए। भारत में इसकी ब्रॉडकास्टिंग आज 28 मार्च को सुबह 5 बजे से स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज पर शुरू हो चुकी है। इस अवार्ड समारोह को कॉमेडियन एमी शूमर (Amy Schumer), वांडा साइक्स (Wanda Sykes) और रेजिना हॉल (Regina Hall) मिलकर होस्ट कर रहे हैं। इस अवॉर्ड्स शो में दुनिया की कई फिल्मों को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय फिल्म 'राइटिंग विद फायर' (Writing With Fire) अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही।
'Dune' ने 6 कैटेगरी में जीता अवार्ड:
जाने-माने डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूवे (Denis Villeneuve) के निर्देशन में बनीं फिल्म 'Dune' ने ऑस्कर में अब तक 6 कैटेगरी में पुरस्कार जीतते हुए बाजी मारी है। इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट साउंड, बेस्ट विजुअल इफेक्ट और बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का अवॉर्ड जीता है। बता दें, 'Dune' को ऑस्कर 2022 के लिए 10 कैटिगिरी में नॉमिनेशन मिले थे।
'कोडा' को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड:
बेस्ट फिल्म का अवार्ड 'कोडा' (Coda) को मिला। 'कोडा' की पूरी कास्ट को ऑस्कर में स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। इस फिल्म की कहानी में परिवार के चार लोग हैं। तीन लोग कान से सुनने में सक्षम नहीं हैं। वहीं, चौथा किरदार सिंगिंग की फील्ड में करियर बनाना चाहता है और वह कई बड़े कॉन्सर्ट में हिस्सा लेता है। फिल्म ने खूब तारीफें बटोरी हैं।
भारत की Writing With Fire अवॉर्ड जीतने में रही नाकामयाब:
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में Summer of Soul ऑस्कर जीतने में कामयाब रही। वहीं भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई फिल्म Writing With Fire अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जो जीत की रेस से बाहर हो गई है। भारतीय फैंस के लिए यह थोड़ा मायूसी भरी खबर है।
जैसिका चैस्टेन को एक्ट्रेस और विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड:
The Eyes of Tammy Faye के लिए जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। वहीं 'किंग रिचर्ड' के लिए विल स्मिथ को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। विल स्मिथ ने 'किंग रिचर्ड' के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता। इसके कैटगिरी के लिए डेनजेल वाशिंगटन - द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ, जेवियर बार्डेम - बीइंग द रिकार्डोस, बेनेडिक्ट कंबरबैच - द पावर ऑफ द डॉग और एंड्रयू गारफील्ड - टिक, टिक बूम! भी नॉमिनेटेड थे। हालांकि विल स्मिथ ने बाजी मार ली है।
Jane Campion को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड:
वहीं जैन कैंपियन को 'द पावर ऑफ द डॉग' के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कैटेगरी में पॉल थॉमस एंडरसन, केनेथ ब्रनाघ, स्टीवन स्पीलबर्ग, रुसुके हमागुची भी नामांकित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।