ग्लैम फेम शो लॉन्च में पहुंचे नील नितिन मुकेश और डब्बू रत्नानी
ग्लैम फेम शो लॉन्च में पहुंचे नील नितिन मुकेश और डब्बू रत्नानीRaj Express

ग्लैम फेम शो लॉन्च में पहुंचे नील नितिन मुकेश और डब्बू रत्नानी

रियलिटी शो ग्लैम फेम का लॉन्च मीडिया के बीच कर दिया गया। खूबसूरत अभिनेत्री सन्नी लियोन, ईशा गुप्ता, अभिनेता नील नितिन मुकेश इस शो को जज करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दर्शकों के लिए यह शो जियो के ओटीटी प्लेटफार्म, जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा।

  • फैशन सिर्फ कपड़ों को लेकर नहीं होता है, यह सशक्तिकरण के बारे में भी है।

  • एक मॉडल के लिए ट्रेंड सेट करने से पहले उसे ट्रेंड समझने की जरूरत है।

राज एक्सप्रेस। रियलिटी शो ग्लैम फेम का लॉन्च मीडिया के बीच कर दिया गया। खूबसूरत अभिनेत्री सन्नी लियोन, ईशा गुप्ता, अभिनेता नील नितिन मुकेश इस शो को जज करेंगे जबकि भारत के टॉप फैशन और लाइफस्टाइल फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, इंडियन मॉडल और टेलीविजन पर्सनालिटी रोहित खंडेलवाल, फैशन ब्लॉगिंग की दुनिया में चर्चित संतोषी शेट्टी, इंडियाज़ अल्टीमेट वॉरियर के विजेता दिनेश शेट्टी जैसे लोग शो में मेंटर्स के रूप में नजर आएंगे। डिजिटल प्रारूप में 10 एपिसोड के प्रसारण के साथ दर्शकों के लिए यह शो जियो के ओटीटी प्लेटफार्म, जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा।

ग्लैम फेम शो के लॉन्च पर सन्नी लियोन ने बताया, "फैशन सिर्फ कपड़ों को लेकर नहीं होता है, यह सशक्तिकरण के बारे में भी है। जब आप उस रनवे पर कदम रखते हैं, तो आप खुद उसके मालिक होते हैं। आप दुनिया को बता रहे हैं कि यह मैं हूं और मुझे अपने आप पर भरोसा है। मैं ग्लैम फेम के जज के रूप में कृष्णा कुंज प्रोडक्शंस, व्हाटएवर प्रोडक्शंस और अनाइका प्रोडक्शंस के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह सिर्फ अच्छा दिखने के बारे में नहीं है, यह अच्छा महसूस करने और खुद पर विश्वास रखने के बारे में भी है।"

अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने बताया, "मैं ग्लैम फेम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं! ख़ुद एक मॉडल होने के नाते, इस इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों को लेकर इन सभी महत्वाकांक्षी मॉडल्स को सलाह देना और उनका मार्गदर्शन करना मेरे लिए बहुत इंट्रेस्टिंग है। यह मेरे लिए अबतक का सबसे बेस्ट शो है, जिसका मैं हिस्सा बनकर आप सभी के सामने मौजूद हूं। इस नई और मनोरंजक यात्रा को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।"

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने बताया, “अपने पिता, नितिन मुकेश और मेरे महान दादा मुकेश जी के साथ इंडस्ट्री से गहराई से जुड़े परिवार में पलने-बढ़ने के नाते, मैंने इन सालों में इंडस्ट्री में आने वाले उतार-चढ़ाव को बड़े करीब से देखा है। इस दौरान कई ट्रेंड्स फैशन में आए और गए, जिसे समझना बहुत जरूरी है। मुझे लगता है एक मॉडल के लिए ट्रेंड सेट करने से पहले उसे ट्रेंड समझने की जरूरत है जो मौका इन युवक और युवतियों को यह मंच प्रदान करेगा। प्रतिभा से भरे इस नए दौर को देखने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ, जहां मैं अपना ज्ञान और अनुभव साझा करने के लिए मौजूद हूं क्योंकि वे आत्म-खोज और सफलता की अपनी एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं।"

लाइफस्टाइल फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने बताया, "ग्लैम फेम के मंच पर एक सलाहकार के रूप में मौजूद होना, फोटोग्राफी और फैशन के लिए मेरे जुनून और उसके वास्तविक उद्देश्य को पूरा करता है। इस रचनात्मक यात्रा पर मैं इन प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करने के लिए रोमांचित हूं। हम दृश्य के साथ अपनी कहानी कहने की कला और इसकी शैली को सीखेंगे, मेरा उद्देश्य इंडस्ट्री में उन्हें सही राह दिखाना, वर्षों से मैंने जो ज्ञान और अनुभव इकट्ठा किया है उसे साझा करना है। मेरा ध्यान कलाकारों की आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने और सशक्त बनाने की ओर है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com