हाल ही में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सत्ता संभाली, जिसके बाद उन्होंने अपना पहला विवादित बयान दे दिया है। उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया था कि, रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। वहीं महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने सीएम के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है। इसको लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और कहा कि, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए।
नव्या नवेली ने जताई नाराजगी:
महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने सीएम के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर इसपर कमेंट किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में सीएम का स्टेटमेंट शेयर किया है। उनके इस इंस्टा स्टोरी में सीएम का स्टेटमेंट है कि, "महिला को रिप्ड जींस में देखकर मैं चौंक गया, इससे समाज को क्या संदेश मिल रहा है?"
नव्या नवेली ने इस पर प्रतक्रिया देते हुए लिखा, "हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी सोच बदलो क्योंकि यहां पर चौंकाने वाली बात सिर्फ इस कमेंट के जरिए समाज को मिलने वाला संदेश है।"
शेयर की ये तस्वीर:
सीएम के इस बात का विरोध करते हुए नव्या ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह रिप्ड जींस पहने नजर आ रही हैं। नव्या ने इस तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा है, "मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी, शुक्रिया और मैं इसे गर्व के साथ पहनूंगी।" जिस तरह का सीएम रावत की तरफ से बयान आया है, उस वजह से नव्या को कई लोगों का समर्थन हासिल होता भी दिख रहा है। सभी इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं और महिलाओं को लेकर जाहिर की इस सोच को शर्मनाक बता रहे हैं।
यह है मामला:
आपको बता दें कि, देहरादून में एक वर्कशॉप के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था, "रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं, जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की और लेकर जाते हैं।" सीएम के इस बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।