अक्षय कुमार की मां के निधन पर नरेंद्र मोदी ने भेजा शोक संदेश, एक्टर ने दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अक्षय कुमार को शोक संदेश भेजा है।
अक्षय कुमार की मां के निधन पर नरेंद्र मोदी ने भेजा शोक संदेश, एक्टर ने दी जानकारी
अक्षय कुमार की मां के निधन पर नरेंद्र मोदी ने भेजा शोक संदेश, एक्टर ने दी जानकारीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay kumar) की मां का निधन हो गया था। उनकी मां का निधन 8 सितंबर को हुआ। अक्षय कुमार की मां के निधन के बाद फैन्स के साथ ही साथ सितारों ने भी उनकी मां को श्रद्धांजलि दी। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अक्षय कुमार को शोक संदेश भेजा है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट:

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी द्वारा शेयर की गई शोक संदेश पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शोक संदेश पत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने लिखा है, "मेरे प्रिय अक्षय, यह सबसे अच्छा होता अगर मैं ऐसा पत्र कभी नहीं लिखता। एक आदर्श दुनिया में ऐसा समय कभी नहीं आना चाहिए था। आपकी माता जी अरुणा भाटिया के निधन की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ।"

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "आपने बहुत मेहनत और संघर्ष के बाद सफलता का स्वाद चखा है। आपने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से अपना नाम बनाया है और अपने लिए फेम कमाया है। अपने सफर में, आपने सही मूल्यों और नैतिक शक्ति को बनाए रखा, जिससे आप आसानी से विपरीत परिस्थितियों को अवसरों में बदल सकते हैं और ये सीख आपको माता-पिता से मिली है। जब आपने अपना करियर शुरू किया, तो मुझे यकीन है कि रास्ते में आने वाले लोगों को संदेह हुआ होगा, लेकिन आपकी मां चट्टान की तरह आपके साथ खड़ी रहीं, उन्होंने सुनिश्चित किया कि आप हर समय दयालु और विनम्र बने रहें।"

पीएम मोदी ने पत्र के आखिर में लिखा है, "खुशी की बात यह है कि, उन्होंने अपने जीवन के दौरान आपको सफलता और स्टारडम की नई ऊंचाइयों को छूते देखा। आपने जिस तरह से उनकी देखभाल की, वह बेहद प्रेरणादायक है, उन्होंने पूरी तरह से यह जानकर दुनिया छोड़ दी कि उनका प्यारा बेटा भारत के सबसे प्रशंसित और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक है। ऐसे दुख की घड़ी में शब्द कम पड़ जाते हैं, उनकी यादों और विरासत को संजोकर रखें और उसे गौरवान्वित करते रहें। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com