मुनमुन दत्ता ने 'नट्टू काका' को दी श्रद्धांजलि, शेयर की आखिरी मुलाकात की तस्वीर

नट्टू काका (Nattu Kaka) यानी घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) के निधन के बाद कई टीवी सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अब एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Munmun Dutta pays tribute to Nattu Kaka, shares picture of last meeting
Munmun Dutta pays tribute to Nattu Kaka, shares picture of last meetingSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बीते दिन रविवार को चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता घनश्याम नायक ने (Ghanshyam Nayak) इस दुनिया को अलविदा कह दिया। नट्टू काका के निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री शोक में है। उनके निधन के बाद कई टीवी सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया के जरिए सभी सितारों ने घनश्याम नायक को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने नट्टू काका को श्रद्धांजलि दी है।

मुनमुन दत्ता ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर नट्टू काका को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर नट्टू काका के साथ कई फोटोज शेयर कीं है। फोटोज शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "पहली तस्वीर तब की है, जब मैं उनसे आखिरी बार मिली थी। विपरीत परिस्थितियों में उनकी लड़ाई की भावना और प्रेरणादायक शब्द मुझे सबसे ज्यादा याद हैं। उन्होंने कीमो से उबरने के बाद अपना उच्चारण बिल्कुल सही और स्पष्ट है, ये दिखाने के लिए हमें संस्कृत के 2 श्लोक सुनाए थे और हमने सेट पर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।"

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "हमारे सेट, हमारी यूनिट और हमारी टीम के बारे में कहने के लिए उनके पास हमेशा सबसे अच्छी बातें होती थीं। यह उनका दूसरा 'होम' था। वह मुझे प्यार से 'डिकरी' कहकर बुलाते थे और मुझे अपनी बेटी मानते थे। उन्होंने हम सभी के साथ इतनी हंसी साझा की। मुझे याद है कि वह अपने बचपन के संघर्ष की कहानियों को साझा करते थे। वो जीवन भर एक प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं। मैं उन्हें बिल्कुल वास्तविक और बोलते समय बेहद क्यूट लगने वाले व्यक्ति के रूप में याद रखूंगी।"

बता दें कि, शो में नट्टू काका के किरदार में नजर आने वाले घनश्याम नायक ने करीब 100 हिंदी एवं गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है और 300 से अधिक टीवी धारावाहिकों में भी भूमिका निभायी है। नायक को गुजराती थियेटर में उनके काम के लिये भी जाना जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com