बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनके ऊपर चीटिंग का आरोप लगा है। एक निर्माता ने जीशान पर डेढ़ करोड़ रुपए की चीटिंग का आरोप लगाया है। निर्माता का आरोप है कि, जीशान कादरी इन रुपयों से एक वेब सीरीज का निर्माण करने वाले थे। प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया है कि, जीशान कादरी ने वेब सीरीज के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिए। इसके बाद कोई वेब सीरीज ना बना कर धोखा दिया।
बता दें कि, जीशान Friday to friday एंटरटेनमेंट नाम की एक कंपनी चलाते हैं। इसी कंपनी पर 1.5 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है। जतिन सेठी का आरोप है कि, उनकी कंपनी नाद फिल्म्स ने जीशान की कंपनी के साथ एक डील की थी, जिसके तहत एक वेब सीरीज के निर्माण की बात हुई थी। लेकिन एग्रीमेंट के बाद भी जीशान ने न ही वेब सीरीज बनाई और न ही पैसे वापस किए।
गौरतलब है कि, अभिनेता जीशान ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अलावा 'मेरठिया गैंगस्टर', 'हलाहल' और 'छलांग' जैसी फिल्में भी लिखी हैं। इसके अलावा उन्होंने 'रिवॉल्वर रानी', 'होटल मिलन' जैसी फिल्मों में काम भी किया है। हाल में जीशान दिव्येंदु शर्मा की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई दिए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।