KRK VS Salman Khan Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कमाल राशिद खान (KRK) के बीच विवाद बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। केआरके ने सलमान खान को काफी खरी-खोटी सुनाई थी और उनकी फिल्म 'राधे' का निगेटिव रिव्यू भी किया था। सिर्फ यही नहीं केआरके ने सलमान पर कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद सलमान खान की टीम ने केआरके पर मानहानि का दावा ठोका था। बीते दिन सलमान खान द्वारा केआरके पर किए गए मानहानि मामले की सुनवाई हुई।
कोर्ट ने दिया आदेश:
बुधवार को मुंबई कोर्ट ने कमाल राशिद खान पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया है कि, वह सलमान के बारे में अपमानजनक सामग्री न पोस्ट करें। मानहानि मामले की सुनवाई करते हुए सिटी सिविल कोर्ट के जज ने कहा, "प्रतिष्ठा और सम्मान अच्छे व्यक्ति के लिए सुरक्षा और स्वतंत्रता के समान है।" इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता और फिल्म क्रिटिक केआरके को सलमान खान के खिलाफ कोई वक्तव्य, वीडियो, पोस्ट या अभद्र कंटेंट बनाने के खिलाफ अंतरिम आर्डर जारी किया है।
सलमान के वकील ने कही यह बात:
अभिनेता सलमान कहें के वकील प्रदीप गांधी ने कोर्ट में कहा, "सभी पोस्ट बहुत ही अपमानजनक थे और फिल्म पर कमेंट करने पर कोई रोक नहीं है लेकिन व्यक्तिगत आरोप आधारहीन है।" वहीं फिल्म समीक्षक के वकील मनोज गडकरी ने कोर्ट में बताया, "सलमान खान एक पब्लिक फिगर है। इसके चलते वह क्रिटिसिज्म के दायरे में भी आते हैं और केआरके ने उनकी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।"
कमाल राशिद खान ने दिया रिएक्शन:
वहीं इस मामले पर कमाल राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "अभी तक मेरे पास कोर्ट के आदेश की कोई कॉपी नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में मैंने पढ़ा है कि कोर्ट का आदेश है कि अब मैं सलमान खान के खिलाफ कुछ न बोलूं। मैंने कभी उनके खिलाफ नहीं बोला और न बोलूंगा। लेकिन मैं ईमानदारी से फिल्मों का रिव्यू करता हूं और करता रहूंगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।