मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडिस को मिली दुबई जाने की इजाजत, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी मंजूरी
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, 200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को आज दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से दुबई जाने की इजाजत मिल गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। इस केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों जैकलीन ने कोर्ट में एक अर्जी डाली थी, उन्होंने दुबई जाने के लिए मंजूरी मांगी थी। इस मामले में अब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दुबई जाने की इजाजत दे दी है। हालांकि कोर्ट ने एक्ट्रेस को सशर्त दुबई जाने की इजाजत दी है।
बता दें कि, जैकलीन फर्नांडिस को पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुबई जाना है। ये इवेंट 29 फरवरी को आयोजित होना है। इसके लिए जैकलीन ने कोर्ट में आवेदन दायर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, उन्हें दुबई में कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 29 जनवरी, रविवार को शेड्यूल्ड कॉन्सर्ट में उन्हें एक स्टार परफॉर्मर के तौर पर बुलाया गया है। वहीं, कोर्ट में आज जैकलीन की याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसके बाद उन्हें सशर्त दुबई जाने की इजाजत दे दी गई।
कोर्ट ने इन शर्तों पर दी दुबई जाने की इजाजत:
खबर है कि, कोर्ट ने एक्ट्रेस को राहत देते हुए ये आदेश दिया है कि, एक्ट्रेस विदेश यात्रा के दौरान जहां भी रहेंगी उसकी जानकारी देती रहेगीं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि, जैकलीन फर्नांडिस प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए विदेश जाना चाहती है। इसके लिए अदालत ने 1 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट करने की शर्त रखी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।