टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। सुरेखा के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक पर गम का माहौल छा गया है। हर कोई इस दिग्गज अभिनेत्री को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। उन्होंने अपनी अदाकारी से थिएटर, टीवी और सिनेमा के बड़े पर्दे यानी बॉलीवुड को रोशन किया।
अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुरेखा सीकरी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।"
मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि:
मनोज बाजपेयी ने सुरेखा सीकरी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "बहुत बुरी खबर है। सुरेखा जी हम सभी को छोड़कर चली गई हैं। उन्होंने थिएटर और सिनेमा में बहुत शानदार काम किया है। उनको स्टेज पर परफॉर्म करते देखना बहुत अच्छा लगता था। उनके कुछ एक्ट को कभी नहीं भूल सकते।"
पूजा भट्ट ने किया ट्वीट:
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर सुरेखा सीकरी को श्रद्धांजलि दी है। पूजा भट्ट ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "वो कुदरत की ताकत थीं। इसलिए उन्हें रेस्ट इन पीस के बजाए रेज इन पीस सुरेखा जी लिखना सही होगा, जैसे कि आपने हमारे दौर में धरती पर किया।"
निमरत कौर ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री निमरत कौर ने सुरेखा सीकरी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "आप हम सभी के लिए एक इंस्टीट्यूशन थीं, रेस्ट इन पॉवर सुरेखा जी।"
रणदीप हुड्डा ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सुरेखा सीकरी की जवानी की फोटो और बधाई हो के उनके किरदार की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "रेस्ट इन पीस सुरेखा जी।"
आकांक्षा पुरी ने शेयर किया पोस्ट:
वहीं टेलीविजन अभिनेत्री आकांक्षा पुरी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "सुरेखा सीकरी जी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। मैं उनके काम की बहुत बड़ी फैन थी। मुझे उनकी हर परफॉर्मेंस पसंद थी। हमने एक शानदार एक्टर को खो दिया। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदना।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।