मलयालम एक्टर कोट्टायम प्रदीप का दौरा पड़ने से निधन, 61 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Kottayam Pradeep Dies: खबर है कि, मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप (Kottayam Pradeep) का आज सुबह गुरुवार (17 फरवरी) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह 61 वर्ष के थे।
Kottayam Pradeep Dies
Kottayam Pradeep DiesSocial Media
Published on
2 min read

Kottayam Pradeep Dies: मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। बीते दिन बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया था। उनके निधन के दुख से लोग अभी उबरे नहीं हैं कि, इसी बीच एक और सेलेब्स के निधन की जानकारी आई है। अब खबर है कि, मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप (Kottayam Pradeep) इस दुनिया में नहीं रहे। कोट्टायम प्रदीप का आज सुबह गुरुवार (17 फरवरी) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह 61 वर्ष के थे।

बता दें कि, कोट्टायम प्रदीप के आकस्मिक निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। आज गुरुवार तड़के सीने में दर्द होने पर एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। कोट्टायम प्रदीप का जन्म और पालन-पोषण कोट्टायम जिले के तिरुवथुकलम में हुआ था। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी, बच्चे विष्णु और वृंदा हैं।

Kottayam Pradeep Dies
Kottayam Pradeep DiesSocial Media

पृथ्वीराज सुकुमारन ने जताया दुख:

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रदीप केआर के दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी का नाम माया है। सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेता के निधन पर शोक जता रहे हैं और वहीं साउथ के तमाम स्टार्स ने केआर प्रदीप के निधन पर दुख जताया। पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

कोट्टायम प्रदीप का करियर:

जाने-माने अभिनेता कोट्टायम प्रदीप ने जूनियर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। कोट्टायम प्रदीप ने 2001 में आइवी ससी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ईई नाडु इनले वरे' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। विन्नैथंडी वरुवाया, आदु, वडक्कन सेल्फी, कट्टप्पनयिले ऋतिक रोशन, थोपिल जोप्पन और कुंजिरमायणम उनकी कुछ महत्वपूर्ण फिल्में थीं।

इन फिल्मों में किया काम:

अभिनेता कोट्टायम प्रदीप, राजमानिक्यम और 2 हरिहर नगर सहित कई फिल्मों में दिखाई दिए। उनकी बेहतरीन रोल आदु ओरु भीगारा जीव आनु, ओरु वडक्कन सेल्फी, लाइफ ऑफ जोसुट्टी, कुंजिरमायणम, वेलकम टू सेंट्रल जेल, अमर अकबर एंटनी आदि में नजर आया। कोट्टायम प्रदीप ने फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी जीता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com