यौन उत्पीड़न केस में महेश भट्ट ने दी सफाई, 3 बेट‍ियों का पिता हूं

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में उनपर चल रहे महिलाओं के यौन उत्पीड़न केस पर सफाई दी है।
Mahesh Bhatt
Mahesh BhattSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनका नाम घसीटा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उनकी आने वाली फिल्म सड़क 2' के ट्रेलर को यूट्यूब पर लोगों ने खूब डिस्लाइक किया है। इसके साथ ही महेश भट्ट पर आरोप है कि, वो एक ऐसी निजी कंपनी का प्रचार कर रहे हैं, जिसपर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है। इस मामले में भट्ट को महिला आयोग की तरफ नोटिस भेजा गया, जिसपर अब महेश भट्ट ने जवाब जवाब दिया है।

क्या कहा महेश भट्ट ने:

महेश भट्ट ने अपने बयान में कहा, "मैं नेशनल कमिशन फॉर वुमन को सैल्यूट करता हूं कि, उन्होंने ऐसी कुछ संस्थाओं को चिन्हित कर उन पर कड़ाई की है, जो इंडस्ट्री में महिलाओं संग यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती हैं और इंडस्ट्री का नाम खराब करती है। इसके लिए मैं नेशनल कमिशन फॉर वुमन का आभारी हूं। मैं आज अपने ऊपर लगे एलिगेशन के संदर्भ में कमिशन के समक्ष हाजिर हुआ। IMG वेंचर ने नवंबर 2020 में अपने प्रमोशनल इवेंट मिस्टर और मिसेज ग्लैमर, 2020 में मेरा नाम का इस्तेमाल किया और मुझे अमंत्रण दिया कि, मैं इवेंट का हिस्सा बनूं। इसी के में मुझे कमिशन के सामने हाजिर होना पड़ा। मैंने कमिशन के माननीय चेयरपर्सन के सामने आज अपना पक्ष रखा कि, मुझे इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर अमंत्रित किया गया था।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने कमिशन के माननीय चेयरपर्सन के सामने आज अपना पक्ष रखा कि, मुझे इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर अमंत्रित किया गया था। मगर मैंने मौजूदा हालातों का हवाला देकर शो में शिरकत करने से मना कर दिया था। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मैंने साफ कह दिया था कि, मैं इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। मैं इस इवेंट को लेकर किसी भी प्रकार के एग्रीमेंट में नहीं था और ना हीं इसके लिए मुझे कोई फीस दी गई थी। मगर दुर्भाग्यवश मेरा नाम और मेरी इमेज का इस्तेमाल सोशल मीडिया द्वारा इस इवेंट के संदर्भ में मेरी सहमति के बिना किया गया। जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने इसके लिए मुझसे माफी मांगी। इसके बाद मेरी इमेज और नाम को हर जगह से हटा दिया गया।"

मैं तीन लड़कियों का पिता हूं:

महेश भट्ट ने आगे कहा कि, "मैंने ये स्टेटमेंट इसलिए जारी किया है कि, सभी को इस बारे में पता चल जाए कि, IMG Ventures से मेरा कोई भी वास्ता नहीं है। बस मेरे नाम और इमेज का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि उनके इवेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हो सकें। मैं 71 साल का हो चुका हूं। इस उम्र में ज्ञान बांटने और सामाजिक दृष्टिकोण से लोगों को जागरुक करने की कोशिश करता हूं। मैं तीन लड़कियों का पिता हूं। मैं नेशनल कमिशन ऑफ वुमन का आभारी हूं, जिस तरह वे सोशल इश्यू के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com