महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का 70 वर्ष की उम्र में निधन, काफी समय से थीं बीमार
राज एक्सप्रेस। साउथ के जाने-माने अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें, महेश बाबू की मां और अभिनेत्री इंदिरा देवी (Indira Devi) का निधन हो गया है। खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
काफी समय से बीमार थीं इंदिरा देवी:
बता दें कि, महेश बाबू की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी ने 28 सितंबर को सुबह 4 बजे हैदराबाद में अंतिम सांस ली। उनके निधन के तुरंत बाद परिवार के सदस्य और दोस्त महेश बाबू और उनके पिता कृष्णा उन्ही के पास थे। जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार की मां पिछले कुछ हफ्तों से अस्वस्थ थीं। उनका इलाज हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में चल रहा था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।
महेश बाबू के परिवार ने जारी किया बयान:
महेश बाबू के परिवार द्वारा आधिकारिक बयान जारी किया गया है। महेश बाबू के परिवार द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, "दिग्गज अभिनेता कृष्णा की पत्नी और महेश बाबू की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी का कुछ समय पहले निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमारी से पीड़ित थीं। उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह 9 बजे प्रशंसकों के दर्शन के लिए पद्मालय स्टूडियो में रखा जाएगा और बाद में महाप्रस्थानम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।"
सिनेमा जगत में दौड़ी शोक की लहर:
महेश बाबू की मां इंदिरा देवी के निधन की खबर सुनकर सिनेमा जगत के तमाम सितारे उनके घर पहुंच रहे हैं। इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, महेश बाबू के फैंस भी ट्विटर पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। महेश बाबू की मां इंदिरा देवी के निधन पर सतीश रेडी ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, "सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा गुरु का निधन हो गया है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
जानकारी के लिए बता दें कि, महेश बाबू दिग्गज अभिनेता कृष्णा और उनकी पत्नी इंदिरा देवी के बेटे हैं। वह पांच भाई-बहन हैं। कृष्णा के इंदिरा से अलग होने और विजयनिर्मला से शादी करने के बाद इंदिरा ने दूसरी शादी नहीं की। हालांकि, उनके परिवार के सदस्य उनसे अक्सर मिलने आते रहते थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।