आज 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। योग स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी तरीका माना गया है। बॉलीवुड का योग से गहरा नाता है। सेलेब्स अपने डेली रूटीन में योग को खास जगह देते हैं। बॉलिवुड में माधुरी दीक्षित (Madhri Dixit) से लेकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) तक ने योग के सहारे घर पर रहकर ही खुद को सुपरफिट बनाए रखा है।
अनुपम खेर ने शेयर किया पोस्ट:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने योग करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मेरे व्यक्तिगत जीवन में योग ने न केवल शारीरिक रूप से मुझे संतुलित रखा है। बल्कि मुझे हर स्थिति से जूझने का मानसिक बल भी दिया है। आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। विश्व को भारत की ये भेंट अद्वितीय है। जय हिंद!! #अंतरराष्ट्रीययोगदिवस #InternationalDayOfYoga"
माधुरी दीक्षित ने शेयर किया वीडियो:
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस से योग करने प्रेरित किया। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें योग की स्टेप्स करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। उन्होंने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "योग हमेशा से मेरे फिटनेस रिजीम का हिस्सा रहा है।#InternationalYogaDay मनाने के लिए, मैं कुछ सरल आसन साझा करना चाहती हूं और आप सभी को मुझसे जुड़ने के लिए आमंत्रित करना चाहती हूं।" बता दें, माधुरी दीक्षित नेने 54 साल की हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह सुपरफिट हैं। उनके चेहरे का नूर अब भी बरकरार है। माधुरी इसका पूरा क्रेडिट योग को देती हैं।
सारा अली खान ने शेयर की तस्वीर:
अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर योगासन करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है। हैप्पी इंटरनेशनल योग दिवस की शुभकामनाएं। #peace #positivity #serenity #nature #balance"
हेमा मालिनी ने शेयर की योग करते तस्वीर:
वहीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने योग करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस फिर से आ गया है! इस महामारी ने हमें अपनी सहनशक्ति और कोविड के हमले का सामना करने की क्षमता में सुधार के लिए व्यायाम और योग का महत्व सिखाया है। योग के लाभ कई हैं और मैं इस प्राचीन विरासत का अभ्यास करने की वकालत करती हूं, जो हमारा गौरव है। सभी के लिए योग!"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।