लीना मणिमेकलाई ने फिर शेयर की आपत्तिजनक तस्वीर
लीना मणिमेकलाई ने फिर शेयर की आपत्तिजनक तस्वीरSocial Media

लीना मणिमेकलाई ने फिर शेयर की आपत्तिजनक तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) को लेकर अभी विवाद थमा नहीं था कि, उन्होंने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
Published on

राज एक्सप्रेस। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। उनकी फिल्म के पोस्टर की वजह से विवाद ओर बढ़ गया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में देशभर में कई जगह उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर पर विवाद थमा नहीं था कि, उन्होंने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

लीना मणिमेकलाई ने किया ट्वीट:

फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें शिव और पार्वती के वेश में 2 कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना के इस तस्वीर को ट्वीट करने के बाद यह एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लीना के इस ट्वीट के बाद विवाद और बढ़ सकता है।

लीना मणिमेकलाई ने शेयर किया पोस्ट
लीना मणिमेकलाई ने शेयर किया पोस्टSocial Media

शहजाद पूनावाला ने दी प्रतिक्रिया:

लीना मणिमेकलाई के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, यह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है, बल्कि इसके नाम पर लीना लोगों को हिंसा के लिये उकसा रही हैं।

भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी:

बताते चलें कि, लीना मणिमेकलाई का एक 2020 का भी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लीना ने भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। लीना ने इस ट्वीट में लिखा था, "राम भगवान नहीं हैं। वह केवल बीजेपी की बनाई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैं।"

लीना मणिमेकलाई का पुराना पोस्ट वायरल
लीना मणिमेकलाई का पुराना पोस्ट वायरलSocial Media

PM मोदी को लेकर लीना ने कही थी यह बात:

लीना मणिमेकलाई ने सितंबर 2013 में एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि, "मैं कसम खाती हूं कि, अगर मोदी मेरे जीवन में कभी भी भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं अपना पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन गाड़ी और अपनी नागरिकता सरेंडर कर दूंगी।"

बता दें कि, लीना मणिमेकलाई ने 'काली' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है। इस फिल्म के पोस्टर में उन्होंने मां काली को सिगरेट पीते हुए और हाथ में एलजीबीटी का झंडा लिए हुए दिखाया है। पोस्टर सामने आने के बाद भारत में विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी सहित हिंदू सगंठन लीना पर हमलावर हैं। उनके खिलाफ भोपाल में केस दर्ज हुआ है। फिल्मकार ने अपने इस नए ट्वीट से विवाद को और हवा दे दी है।

वहीं, लीना मणिमेकलाई ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर कहा है कि, भारत सबसे बड़ा हेट मशीन बन गया है। देश को अपमानित करते हुए लीना ने कहा कि, मुझे सेंसर करने की कोशिश की जा रही है और कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com