लारा दत्ता हुईं कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया एक्ट्रेस का घर
राज एक्सप्रेस। देश में भले कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं, लेकिन इस वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में अभी भी इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है। इसी बीच मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता (Lara Dutta) कोरोना वायरस के चपेट में आ गई हैं।
BMC ने सील किया घर:
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री लारा कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुकी हैं। BMC के अधिकारियों ने उनके घर को सील करते हुए उसके आसपास के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बता दें, अभिनेत्री के बांद्रा स्थित आवास को BMC ने एहतियात के तौर पर सील किया है। इस मामले पर एक सूत्र ने कहा कि, केवल लारा ही अपने परिवार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इसके अलावा उनके पूरे क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है।
हालांकि सूत्र के अनुसार, उनका पूरा परिवार इससे सुरक्षित है। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोरोना वायरस के चपेट में आने को लेकर अभी तक लारा दत्ता ने सोशल मीडिया पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
फिल्मों से ब्रेक लेने को लेकर दिया था बयान:
हाल ही में लारा दत्ता ने फिल्मों से ब्रेक लेने के बारे में बात करते हुए कहा था, "जब तक मैं अपने शुरुआती 30 के दशक में पहुंची, तब तक मैं ईमानदारी से बोली लगा सकती थी। उस समय इंडस्ट्री एक अलग जगह पर थी। आपको कास्ट किया गया था, क्योंकि एक ग्लैमरस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना था। आप हमेशा हीरो की गर्लफ्रेंड या पत्नी की भूमिका निभा रहे थे, मैं इससे थक गयी थी।"
वहीं अगर लारा दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर और हुमा कुरैशी के साथ नजर आई थीं। वहीं उन्होंने 'हिचक्स एंड हुकअप्स', 'हंड्रेड' और 'कौन बनेगा शिखरवती' समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुछ प्रोजेक्ट किए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।