राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का सोमवार 14 जून को निधन हो गया। 37 साल के विजय का शनिवार रात में बेंगलुरु के पास रोड ऐक्सिडेंट हुआ था, जिसमें उनको काफी चोटें आई थीं। इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह सर्जरी के बाद कोमा में चले गए थे। उनके परिवार ने उनके अंग दान करने का फैसला किया है।
विजय के भाई ने कही यह बात:
विजय के भाई सिद्धेश ने बताया, "विजय के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था इसलिए हमने उनके अंगदान करने का फैसला लिया। संचारी विजय हमेशा समाज की सेवा करने में विश्वास रखते थे और इसीलिए हम उनके अंगदान कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि, इससे उसे शांति मिलेगी। वह मरते हुए भी समाज की मदद करते रहेंगे। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की।''
बता दें कि, अभिनेता संचारी विजय का शनिवार रात 11.45 बजे रोड ऐक्सिडेंट हुआ। वह बाइक पर पीछे बैठे थे और सड़क गीली होने के कारण बाइक फिसल गई। विजय के सिर में काफी चोटें आई थीं, जिसके बाद उनकी तुरंत ब्रेन सर्जरी भी की गई। संचारी विजय के निधन के बाद फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सुदीप किच्चा ने जताया दुख:
साउथ सिनेमा से बॉलीवुड सिनेमा में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता सुदीप किच्चा ने संचारी विजय के निधन पर दुख जताया है। अभिनेता सुदीप ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''यह स्वीकार करना बहुत निराशाजनक है कि संचारी विजय ने अंतिम सांस ली। इस लॉकडाउन में उनसे दो बार मुलाकात हुई,,,,, उनकी अगली फिल्म को लेकर वह उत्साहित थे। बहुत दुख की बात है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। RIP''
इन फिल्मों में किया काम:
वहीं अगर अभिनेता संचारी विजय के करियर के बारे में बात करे, तो विजय कई कन्नड़ फिल्मों में दिखाई दिए, जिनमें दासावला, हरिवु, ओगराने, किलिंग वीरप्पन, वर्धमान और सिपाई शामिल हैं। उन्हें नानू अवनल्ला अवलु फिल्म से प्रसिद्धि मिली, जिसने उन्हें अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिलाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।