कंगना रनौत ने खुले आम दी दिलजीत दोसांझ को चेतावनी
कंगना रनौत ने खुले आम दी दिलजीत दोसांझ को चेतावनीSocial Media

कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को दी चेतावनी, पोस्ट शेयर कर कही यह बात

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर निशाना साधा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए किसी न किसी सेलेब्स पर हमला बोलती नजर आती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिलजीत दोसांझ को चेतावनी दी हैं।

कंगना रनौत ने कही यह बात:

पंजाब पुलिस द्वारा कट्टरपंथी सिख उपदेशक और वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच कंगना रनौत ने दिलजीत के लिए भी एक चेतावनी पोस्ट की। उन्होंने इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे एक लोकप्रिय MEME 'पोल्स आगई पोल' को यूज करते हुए दिलजीत को चेतावनी दी है। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे सबसे पहले स्विगी इंडिया ने पोस्ट किया था। इसमें नाना प्रकार की दालों को दिखाया गया था जिस पर 'पल्स आई पल्स' लिखा हुआ था।

कंगना रनौत ने खुले आम दी दिलजीत दोसांझ को चेतावनी
कंगना रनौत ने खुले आम दी दिलजीत दोसांझ को चेतावनीSocial Media

कंगना ने कही यह बात:

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दिलजीत को एक मीम में टैग किया है और उनके जल्द गिरफ्तार होने की चेतावनी दी है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'पोल्स आ गई पोल्स' मीम शेयर किया और दिलजीत को टैग किया। साथ ही उन्होंने क्रॉस के निशान के साथ 'खालिस्तान' लिखा।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम के अगली स्टोरी पर लिखा है कि, "जिन्होंने भी खालिस्तानियों का सहयोग किया था, अगला नंबर तुम्हारा है। पोल्स (पुलिस) आ चुकी है। ये वो वक्त नहीं जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी।"

बता दें, पंजाब पुलिस द्वार अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद कंगना के ये पोस्ट आए हैं। पुलिस ने कहा कि, मामले में अब तक कुल 114 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं और आईएसआई एंगल और विदेशी फंडिंग का गहरा संदेह है।

आपको बता दें कि, साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर पर कंगना और दिलजीत का खूब झगड़ा हुआ था। दिलजीत आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में थे, वहीं कंगना लगातार आंदोलनकारियों को खालिस्तान समर्थक बता रही थीं। इसको लेकर दोनों के बीच ट्विटर पर झगड़ा शुरू हुआ था और दोनों ने खुलेआम एक-दूसरे को अपशब्द कहे थे। अब अमृतपाल पर पुलिस ने शिकंजा कसा तो कंगना फिर से उस झगड़े को सामने ले आई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com