कंगना रनौत ने की असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात, इस लुक नजर आई अभिनेत्री
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों असम में हैं। वह अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए शूटिंग लोकेशंस की तलाश कर रही हैं। असम में कंगना के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) की टीम भी है। ऐसे में कंगना रनौत ने फिल्म की शूटिंग लोकेशन देखने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) से मुलाकात की। इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट:
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो असम के मुख्यमंत्री के साथ नजर आ रहीं हैं। कगंना ने इस मुलाकात के लिए असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''असम के माननीय मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जी से मिलकर बहुत खुशी हुई है।''
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "उन्होंने (हिमंत बिस्वा सरमा) हमारी टीम के लिए अपना समर्थन दिया है, क्योंकि हम बहुत जल्द असम के विभिन्न स्थानों में अपना आउटडोर शेड्यूल शुरू कर रहे हैं। उनका समर्थन और प्रोत्साहन मिलना, ऐसे सम्मान और विशेषाधिकार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।''
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शेयर की तस्वीरें:
वहीं, दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कंगना रनौत से मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल साइड पर मुलाकत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ''आज मेरे कार्यालय में एक्ट्रेस, लेखक और फिल्म निर्माता कंगना रनौत जी से मिलकर खुशी हुई। मुझे खुशी है कि, वह अपनी किसी फिल्म की शूटिंग असम में कर रही हैं। मैंने उन्हें धन्यवाद दिया और उनकी फिल्म के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।"
वहीं, अगर कंगना रनौत के बारे में बात करे, तो वो बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में से एक हैं। वह सिनेमा से लेकर राजनीतिक मुद्दों तक पर अपनी मुखर राय रखती नजर आती हैं। इससे पहले भी अभिनेत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुकी हैं। कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में 1975 में लगे आपातकाल की कहानी दर्शायी जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।