जावेद अख्तर मानहानि मामले में मुंबई की अदालत में पेश हुईं कंगना रनौत

बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अंधेरी की अदालत में पेश हुईं।
Kangana Ranaut Appeared Before Andheri Court in Javed Akhtar Defamation Case
Kangana Ranaut Appeared Before Andheri Court in Javed Akhtar Defamation CaseSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच विवाद जारी है। जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अंधेरी की अदालत में पेश हुईं। वहीं इस दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि, उनका मजिस्ट्रेट की अदालत पर भरोसा नहीं रहा, क्योंकि अदालत ने जमानती अपराध के मामले में उसके समक्ष पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी करने की परोक्ष रूप से धमकी दी।

15 नवंबर तक टली सुनवाई:

अब इस मामले की सुनवाई को 15 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अभिनेत्री कंगना रनौत के वकील ने इस मामले में ट्रांसफर अर्जी दाखिल की है, जिस पर एक अक्टूबर को सुनवाई होगी।

कंगना ने अख्तर पर लगाया आरोप:

बता दें कि, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि, 20 सितंबर 2021 को अगर कंगना कोर्ट में पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा। अदालत में सोमवार को उनकी अटेंडेंस मार्क की गई।

वहीं इस पूरे विवाद में अभिनेत्री कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर पर काउंटर याचिका दाखिल की है। कंगना ने जावेद अख्तर पर जबरन वसूली, निजता का हनन समेत कई आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही कंगना ने अपनी एक अन्य याचिका में दोनों ही मामलों को किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की है।

आपको बता दें कि, जावेद अख्तर ने टेलीविजन साक्षात्कारों में उनके खिलाफ कथित रूप से मानहानिकारक और निराधार टिप्पणी करने के लिए नवंबर 2020 में मजिस्ट्रेट के समक्ष अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में अख्तर ने दावा किया कि, पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में मौजूद 'गुट' का जिक्र करते हुए उनका नाम घसीटा। जिसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com