आज सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) द्वारा 2020 के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों को पद्म श्री पुरस्कार (Padma Shri Awards 2020) से सम्मानित किया गया। आज कुल 61 पद्मश्री अवार्ड लेने वालों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अदनान सामी (Adnan Sami) समेत कई सेलेब्स को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये सेरिमनी नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुई।
कंगना को मिला पद्म श्री अवार्ड:
अभिनेत्री कंगना रनौत को आज पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड उन्हें परफॉर्मेंस कला में विशिष्ट योगदान देने के लिए मिला है। अवार्ड लेते वक्त कंगना रनौत ने वहां राष्ट्रपति भवन के सभागार में मौजूद सभी लोगों को अभिवादन किया। कंगना रनौत पद्म श्री अवॉर्ड लेने के लिए ग्रीन और गोल्डन कलर की साड़ी में पहुंची थीं। इस दौरान कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी उनके साथ दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मौजूद थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कंगना को प्रशस्ति पत्र के साथ पद्मश्री अवार्ड दिया।
कंगना रनौत ने कही थी यह बात:
वहीं पद्म श्री से सम्मानित होने के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने 2020 में कहा था, "मैं विनम्र हूं, और मैं सम्मानित हूं। मैं इस सम्मान के लिए अपने देश को धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करता हूं, जो सपने देखने की हिम्मत करती है। हर बेटी को... हर मां को... और उन महिलाओं के सपनों को, जो हमारे देश का भविष्य संवारेंगी।"
अदनान सामी को मिला ये सम्मान:
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अदनान सामी को भी पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अदनान सामी ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में पद्मश्री अवार्ड लेने पहुंचे। इस दौरान अदनान सामी भी काफी खुश दिखाई दिए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह सम्मान मिलने पर उन्हें बधाई दी।
करण और एकता को भी मिला ये सम्मान:
बता दें कि, कंगना रनौत के अलावा बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar), एकता कपूर और दिवंगत सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) को भी पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।