Kader Khan Birthday
Kader Khan BirthdaySyed Dabeer Hussain - RE

Kader Khan Birthday : एक्टर होने के साथ ही डायलॉग राइटर भी थे कादर खान, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और बतौर कॉमेडियन सबके दिलों में अपनी जगह बनाने वाले कादर खान का आज जन्मदिन है। वे हिंदी सिनेमा के ऐसे कलाकार रहे है जिनकी अदाकारी ही उनकी पहचान थी।
Published on

राज एक्सप्रेस। हिंदी फिल्म सिनेमा के मशहूर एक्टर, कॉमेडियन और डॉयलाग्स राइटर कादर खान का नाम जब कभी हमारे सामने आता है तो उनके किरदार दिमाग में घूमने लगते हैं। उनका जन्म आज ही के दिन यानि 22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। अभिनेता ने अपने किरदारों से हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने सैंकड़ों फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही कई फिल्मों में डॉयलाग्स भी लिखे है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी खास बातें।

फिल्मों से पहले थे प्रोफेसर :

काबुल से भारत आने के बाद कादर खान का परिवार मुंबई के कमीठापुरा में निवास करता था। यहाँ उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते काफी कम उम्र में ही कादर खान ने पैसा कमाने का फैसला कर लिया था। हालांकि उनकी माँ हमेशा उन्हें बड़ा आदमी बनने के लिए प्रेरित करती थीं। जिसके बाद अभिनेता ने मेहनत की और एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया। वे पढ़ाई करने के अलावा यहाँ नाटक भी लिखते थे। यही नहीं जैसे ही उनकी पढ़ाई पूरी हुई तो वे प्रोफेसर बन गए। मगर साथ ही उन्होंने नाटक लिखना भी जारी रखा।

पहली फिल्म थी'दाग' :

बचपन से ही अभिनय के शौक़ीन कादर खान को पहला ब्रेक दिलीप कुमार ने दिया था। वे कादर को फिल्म ‘दाग’ में वकील की भूमिका के लिए अपने साथ लेकर गए। उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद आई, और वे स्टार बन गए। लेकिन कहीं ना कहीं उनमें लेखन का शौक अब भी था। उनकी इसी प्रतिभा को पहला ब्रेक मिला राजेश खन्ना की फिल्म ‘रोटी’ से। फिल्म के डायलॉग सभी को पसंद आए।

300 फिल्मों के एक्टिंग और 250 में लिखे डायलॉग :

कादर खान ने अपने करियर में हर तरह के किरदार किए हैं। उनकी कॉमेडी से लेकर नेगेटिव और सपोर्टिंग रोल सभी को लोगों ने बहुत प्यार दिया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में करीब 300 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही उन्होंने करीब 250 फिल्मों में डायलॉग भी लिखे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com