Miss Universe 2021: भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीत गई हैं। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था। पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली 21 वर्षीय हरनाज संधू अपनी खूबसूरती का लोहा मनवाते हुए मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है। भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है। यह खबर सुनते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल बन गया।
टॉप-10 में बनाई जगह:
बता दें कि, 70 वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज संधू ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता के शुरुआत में जजों को लुभाने के बाद हरनाज ने स्विमसूट राउंड के लिए रनवे पर अपना कॉन्फिडेंस और ग्रेस दिखाया। इस दौरान उन्होंने मैरून कैप-स्लीव स्विमसूट पहन, सभी को इम्प्रेस किया और टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। हरनाज ने नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन में पिंक कलर का लहंगा पहना था। इसके साथ ही वह हाथों में मैचिंग छतरी लिए भी नजर आईं।
हरनाज के साथ टॉप 10 में मिस स्वीडन, मिस थाईलैंड, मिस यूक्रेन, मिस यूएसए, मिस वेनेजुएला, मिस कैमरून, मिस ब्राजील, मिस ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड की सुंदरियां शामिल थीं। हरनाज ने इन ब्यूटी डीवाज को पछाड़ते हुए ब्यूटी पेजेंट अपने नाम किया।
टॉप-3 में ये हसीनाएं हुईं शामिल:
पहले स्थान पर हरनाज कौर संधू रहीं।
दूसरे स्थान पर मिस पराग्वे रहीं।
तीसरे स्थान पर मिस साउथ अफ्रीका अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहीं।
चंडीगढ़ की रहने वाली है हरनाज संधू:
हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और बतौर मॉडल काम भी करती हैं। हरनाज की स्कूली शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से हुई है। ग्रेजुएशन भी उन्होंने चंडीगढ़ से की है। फिटनेस और योग लवर हरनाज ने अपने टीनेज के दिनों में ही ब्यूटी पेजेंट के हर मंच पर भाग लेना शुरू कर दिया था। 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। हरनाज संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
फिल्मों में कर चुकी हैं काम:
बता दें कि, हरनाज संधू अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' जैसी फिल्मों में काम किया है।
हरनाज संधू को मिल चुका है ये खिताब:
टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ का खिताब (साल 2017)
मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब (साल 2018)
फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब (साल 2019)
मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब (साल 2021)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।