बैड ब्वॉय मुझे मेरे दम पर मिली है : नमाशी चक्रवर्ती
राज एक्सप्रेस। इंडस्ट्री के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे नमाशी चक्रवर्ती (Namashi ) जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बैड ब्वॉय में नजर आएंगे जो कि 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) निर्देशित फिल्म बैड ब्वॉय (Bad Bay) में एक्ट्रेस अमरीन कुरैशी भी नजर आएंगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमने नमाशी चक्रवर्ती से मुलाकात की। पेश हैं हमारी मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के प्रमुख अंश।
यह फिल्म आपको कैसे मिली ?
एक दिन मुझे फिल्म के निर्माता साजिद कुरैशी ने अपनी ऑफिस में बुलाया और मुझसे कहा कि मैंने तुम्हारी तस्वीर देखी है और मुझे लगता है कि तुम्हारे अंदर कुछ बात है। मैं तुम्हारे साथ एक एक्शन फिल्म बनाना चाहता हूं। मैंने उन्हें कहा कि अगर आपको मेरे साथ फिल्म बनानी है तो एक्शन के बजाय कॉमेडी फिल्म बनाइए क्योंकि मैं पिछले तीन सालों से कॉमेडी के लाइव शोज कर रहा हूं। फिर उसके कुछ दिनों बाद फिर मुझे साजिद सर की ऑफिस से कॉल आया और मैं ऑफिस गया। वहां पर साजिद सर ने मुझे राजकुमार संतोषी सर से मिलवाया। संतोषी सर ने मुझे कुछ देर देखा और कहा कि मुझे मेरी फिल्म का हीरो मिल गया। मुझे बहुत खुशी हुई कि राजकुमार संतोषी सर की फिल्म मैं कर रहा हूं। मैंने अपने पैरेंट्स को भी फोन करके बताया और मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की थी कि मुझे यह फिल्म किसी की सिफारिश पर नहीं बल्कि मेरे दम पर मिली थी।
फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के बारे में क्या कहेंगे ?
मैं राज सर का और उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि परफॉर्मेंस के तौर पर राज सर ने इस फिल्म के जरिए मुझे जीरो से हंड्रेड बना दिया है। मैं जब भी कोई सीन करता था तो पहले राज सर मुझे करके बताते थे और मैं उन्हें कॉपी करता था क्योंकि मुझे लगता है कि राज सर एक अच्छे डायरेक्टर होने के साथ ही एक फैंटास्टिक एक्टर भी हैं। मैंने बस पूरी फिल्म के दौरान उन्हें कॉपी किया है।
आप मिथुन जी के बेटे हैं, ऐसे में लोग कंपेरिजन करेंगे, उस बारे में क्या कहेंगे ?
मुझे लगता है कि जब भी कोई स्टार किड आता है तो लोग कंपेरिजन करना शुरू कर देते हैं लेकिन यह गलत है। सबने मेरे पिता मिथुन के अभिनय को देखा है। अब जरूरी नहीं है कि मैं भी उन्हीं की तरह अभिनय करूं और मिथुन का दूसरा वर्जन बन जाऊं। मुझे मेरी अपनी एक अलग पहचान बनानी है। आज रणबीर कपूर को लोग ऋषि कपूर के नाम से नहीं जानते हैं। आलिया भट्ट को लोग महेश भट्ट की बेटी के नाम से नहीं जानते हैं। टाइगर श्रॉफ की भी अपनी एक अलग पहचान है। मैं भी इन सभी की तरह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता हूं। मुझे बस इतना पता है कि अगर आप टैलेंटेड हो तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
क्या आपके घर वालों ने फिल्म देखी है ?
हां, सभी ने फिल्म देखी है और सभी को फिल्म अच्छी भी लगी है। सभी के जवाब में एक बात कॉमन है और वो यह है कि सभी ने अभिनय को देखकर कहा है कि यह फिल्म मेरी फर्स्ट फिल्म नहीं लगती है। इतना बड़ा कॉम्प्लीमेंट मिलने के बाद अच्छा लगा है। अब बस दर्शकों का इंतजार है और मुझे पूरी उम्मीद है कि उन्हें भी फिल्म अच्छी लगेगी क्योंकि यह एक मास फिल्म है जो कि सभी को पसंद आएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।