फिल्म द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नाना पाटेकर फिल्म में बलराम भार्गव का किरदार निभा रहे हैं।
जो मुझे मेरे मांगे हुए पैसे देने के लिए तैयार हो जाता है, उसकी फिल्म मैं कर लेता हूं।
राज एक्सप्रेस। वर्सेटाइल एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग मेडिकल थ्रिलर फिल्म द वैक्सीन वॉर के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नाना पाटेकर फिल्म में कोवैक्सिन डेवलप करने वाली आईसीएमआर के प्रमुख बलराम भार्गव का किरदार निभा रहे हैं। पिछले दिनों नाना पाटेकर से हमारी मुलाकात हुई और उनसे हुई हमारी बातचीत के प्रमुख अंश आप लोगों के सामने पेश हैं।
आप जल्दी फिल्म के लिए हां नहीं कहते हैं, क्या इस फिल्म के लिए भी आपने वक्त लिया था ?
हां, यह सच बात है कि मैं कोई भी फिल्म करने के लिए काफी वक्त लेता हूं लेकिन आपको विश्वास नहीं होगा कि इस फिल्म के लिए तुरंत मैंने हां कह दिया था। मैंने बस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से पूछा था कि वो मुझे इस फिल्म के लिए क्यों लेना चाहता है क्योंकि और भी कई सारे एक्टर्स हैं। फिर विवेक ने मुझे बताया कि फिल्म इंडिया कैन डू इट के बारे में हैं और जब आप यह विश्वास के साथ बोलेंगे तो लोग विश्वास करेंगे क्योंकि जब आप बोलते हैं तो लोग विश्वास करते हैं। बस फिर मैंने उसे कहा कि मैं तेरी फिल्म कर रहा हूं।
फिल्म में आप बलराम भार्गव का किरदार निभा रहे हैं, क्या आप फिल्म करने से पहले उनसे मिले थे ?
नहीं, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मैं उनसे मिलूं क्योंकि अगर मैं उनसे मिलता तो मैं उनके जैसा चलने या बोलने की कोशिश करता और वैसे भी हमारे पास टाइम काफी कम था और फिल्म जल्दी बनानी थी। हां, अभी कुछ दिनों पहले फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हमारी मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने उनका रोल काफी अच्छे से निभाया है और कोई उतना अच्छा नहीं कर पाता जितना अच्छा मैंने किया है। मुझे अच्छा लगा यह सुनकर कि उन्हें मेरी एक्टिंग अच्छी लगी।
आप फिल्में काफी कम करते हैं, इसकी कोई खास वजह ?
हां, मैं फिल्में कम करता हूं क्योंकि मुझे जल्दी कुछ पसंद नहीं आता। इसके अलावा मुझे जिस फिल्म की कहानी अच्छी लगती है और प्रोड्यूसर से अच्छे पैसे मिलते हैं तो मैं फिल्म कर लेता हूं। मुझे जब कोई अप्रोच करता है तो मैं उसे बोल देता हूं कि मुझे फिल्म की कहानी पसंद आई है और अब इतने पैसे लूंगा। जो मुझे मेरे मांगे हुए पैसे देने के लिए तैयार हो जाता है, उसकी फिल्म मैं कर लेता हूं।
आने वाले अपने कुछ प्रोजेक्ट्स के बारे में बताइए ?
अभी द वैक्सीन वॉर रिलीज होगी। इसके बाद एक मराठी फिल्म कर रहा हूं जो कि बहुत अच्छी फिल्म है। इसके बाद अनंत महादेवन की फिल्म कन्फेशन आएगी और वो भी काफी बेहतरीन फिल्म है। इसके अलावा मैंने प्रकाश झा की एक वेब सीरीज भी की है जो कि जल्द ही आएगी और उस सीरीज का नाम संकल्प है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।