लेखक-निर्देशक पीटर बोगदानोविच का निधन, 82 की उम्र में ली अंतिम सांस

हॉलीवुड के जाने-माने लेखक-निर्देशक पीटर बोगदानोविच (Peter Bogdanovich) का निधन हो गया है, वह 82 वर्ष के थे। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी ने दी है।
Director Peter Bogdanovich dies at the age of 82
Director Peter Bogdanovich dies at the age of 82Social Media
Published on
Updated on
2 min read

हॉलीवुड के जाने-माने लेखक-निर्देशक पीटर बोगदानोविच (Peter Bogdanovich) का निधन हो गया है, वह 82 वर्ष के थे। पीटर का गुरुवार आधी रात को लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर निधन हो गया। उनकी बेटी एंटोनिया बोगदानोविच ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। पीटर 70 के दशक के सबसे चर्चित फिल्ममेकर्स में से एक थे। उनका जीवन भी किसी हॉलीवुड की ड्रामा फिल्म से कम नहीं था। पीटर बोगदानोविच के निधन की खबर सुनने के बाद फैंस काफी दुखी हैं।

परिवार की जारी किया गया बयान:

निर्देशक पीटर बोगदानोविच की निधन के बाद उनके परिवार की तरफ बयान जारी किया गया है। परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "हमारे सबसे प्यारे पीटर का आज पार्किंसंस रोग की जटिलताओं से निधन हो गया। परिवार इस कठिन समय में आपके प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता है।"

बता दें कि, पीटर बोगदानोविच ने लेखक और निर्देशक के रूप में अच्छी पहचान बनाई थी। मनोरंजन जगत में आने से पहले वो एक फिल्म पत्रकार थे, लेकिन उन्हें रोजर कोरमैन ने 'द वाइल्ड एंजल्स' से जोड़ लिया। फिर उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। पीटर ने अपनी खुद की फिल्म का निर्देशन भी शुरू किया उन्होंने 1968 में अपनी फिल्म 'टारगेट' बनाई जो कि क्रिटिकली बहुत सफल हुई। इस के बाद उन्होंने 1971 में ड्रामा 'द लास्ट पिक्चर शो' बनाई जिसके बाद उन्हें बहुत तारीफ मिली। उनके जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक थी 'पेपर मून' जो उन्होंने 1973 में बनाई थी।

पीटर बोगदानोविच के बारे में:

पीटर बोगदानोविच का जन्म 30 जुलाई, 1939, किंग्स्टन, न्यूयॉर्क, यूएस अमेरिका में हुआ था। पीटर बोगदानोविच ने अमेरिकी निर्देशक, आलोचक और अभिनेता ने 1930 और '40 के दशक की फिल्म शैलियों को पुनर्जीवित करने के अपने प्रयासों के लिए विख्यात किया। पीटर बोगदानोविच ने एक किशोर के रूप में, स्टेला एडलर के साथ अभिनय का अध्ययन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com